Akhilesh Yadav Birthday: सपा कार्यालय में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर जुटे कार्यकर्ता, पार्टी चीफ बोले- 'हम सभी लें संकल्प'
UP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिन पर स्नेह प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने समय-समय पर संघर्ष किया है.
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का 50वां जन्मदिन शनिवार को 'लोक कल्याण दिवस' के रूप में मनाया गया. राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया. जन्मदिन के मद्देनजर सुबह से ही सपा के प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने अखिलेश को फूलमालाओं से लाद दिया.
राज पुरोहित पंडित हरी प्रसाद ने स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद दिया. सपा की ओर से जारी बयान के अनुसार पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शुभकामना और बधाई देने वाले सभी लोगों, पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, परिजनों, देश, प्रदेश के सभी नेताओं का आभार प्रकट करते हुए अखिलेश यादव ने स्नेह प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया.
लाल पोस्टरों से सजाया
लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी प्रमुख का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया. पार्टी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को लाल पोस्टरों से सजाया गया था और आकर्षण का केंद्र बने एक पोस्टर पर अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री लिखा हुआ था. यह पोस्टर सपा प्रवक्ता फखरुल चांद ने लगाया है जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है और उन्हें भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव कहकर संबोधित किया है.
अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन पर कहा, ''हम सभी लोग संकल्प ले रहे है कि जो रास्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डॉ0 राम मनोहर लोहिया ने और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने दिखाया है, उस पर चलते हुए समाजवादियों ने समय-समय पर संघर्ष किया है. समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम किया है. हमें उन कामों को पूरा करना है जिससे देश में समाजवादी व्यवस्था लागू हो, जिससे गरीब, किसान, नौजवान सभी खुशहाल हो.''