आंदोलन के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों पर डाला पेट्रोल, झड़प में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
Crime News: एएसपी सूरज राय समेत कई पुलिसकर्मी पेट्रोल हमले की जद में आ गए. सपा कार्यकर्ताओं से झड़प के दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
Meerut News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन हुए. लेकिन मेरठ (Meerut) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की आड़ में जानलेवा साजिश रच डाली है. प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डाल दिया. एएसपी सूरज राय समेत कई पुलिसकर्मी पेट्रोल हमले की जद में आ गए. इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं से झड़प के दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जिसमें से तीन ने अब तक अपनी डॉक्टरी करा ली है.
बता दें कि मेरठ में आंदोलन की आड़ में सपा कार्यकर्ता अपनी राजनीति चमकाने में लग गए. किसानों की मौत पर रोष प्रकट करने के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे गए. सपा कार्यकर्ता के पास से पेट्रोल की बोतलें और ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं हंगामे और उपद्रव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
19 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
अब पुलिस आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वालों की खबर लेने की तैयारी में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कैमरे की फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों की शिनाख्त की जा रही है जो पुलिस और अन्य लोगों पर हमला करने में शामिल रहे. अब तक तीन पुलिसकर्मी डॉक्टरी करा चुके हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि अभी तक 19 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ऐसे और लोगों की तलाश में जुटी है जो आंदोलन को हिंसा की शक्ल देना चाहते थे.
यह भी पढ़ें:
लखीमपुर खीरीः इंसान, किसान और जान, हिंसा की घटना पर सियासी घमासान, BJP-विपक्ष का वार पलटवार
लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

