(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: भारत बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रोकी ट्रेन, हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारी
किसान संगठनों के भारत बंद के दौरान अलग अलग जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. बंद को सियासी दलों का भी समर्थन मिला है. वहीं सपा कार्यकर्ता भी किसानों के साथ मिलकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘भारत बंद’ आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को यहां प्रयागराज स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और पटरी पर लेटकर नारेबाजी की.
हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारी
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद कुछ लोग ट्रेन के इंजन के सामने आ गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर हिरासत में ले लिया और ट्रेन को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि मुंडेरा मंडी में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.
पुलिस ने गश्त बढ़ायी
सिंह ने कहा, ‘‘हमारी टीमें रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त कर रही हैं. सेक्टर जोन बनाकर वहां सभी चौकी प्रभारियों और थाना प्रभारियों को तैनात किया गया है. अभी तक कहीं भी कोई यातायात अवरुद्ध नहीं हुआ है और बाजार भी खुले हुए हैं.’’
ये भी पढ़ें.