Sambhal Violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा पर कुछ दिन पहले प्रतिक्रिया दी थी. सीएम ने कहा था कि 500 साल पहले जो बाबर ने किया था, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. सीएम के बयान के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज का बयान सामने आया है. प्रिया सरोज ने कहा कि 500 साल पहले क्या हुआ था क्या नहीं उसे हम कैसे उचित सिद्ध कर सकते हैं. अब जब संविधान में लिखा गया है कि धार्मिक स्थलों से छेड़खानी नहीं की जाएगी तो फिर आपको क्यों अचानक छेड़खानी करने की जरूरत पड़ रही है. अगर देश में ऐसे खोद-खोद कर सर्वे कराया जाए तो सोचिए क्या हाल होगा.


बता दें कि सीएम योगी ने यह भी कहा था कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए ताक में बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.'


34 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें 24 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 2750 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से अधिकांश अज्ञात हैं. संभल मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं.अभी तक 34 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें: DNA वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री योगी को दी ये बड़ी चुनौती