उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा की शुरुआत की है. सपा की यह यात्रा 17 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी. सपा की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं और उनकी यात्रा यूपी के भी कई जिलों से गुजरेगी.


साल 2022 चुनाव में जिस तरह से निकली की थी यात्रा था उसी की तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी रथ यात्रा निकलेगी.  अखिलेश यादव भी पीडीए यात्रा में  सवार होंगे. पीडीए यात्रा के लिए संविधान बचाओ देश बचाओ का नारा दिया गया है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में पुराने प्लान पर वापस लौटी BJP, पीएम मोदी संभालेंगे कमान, 12 मंत्रियों की लगेगी ड्यूटी


इस संदर्भ में अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यक्रमों में नही बुलाती, कांग्रेस अपने कार्यक्रमों में नही बुलाती. इसलिए यह यात्रा समाजवादी आंदोलन हैं, सपा इसी अपनी तरह से निकलेगी.


हम युवाओं को बेहतर रोजगार देंगे- अखिलेश यादव
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए यात्रा और पीडीए पंचायत शुरू की जाएगी. जिस तरह से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में पीडीए की यह यात्रा हमारे संविधान के रक्षक के रूप में काम करेगी. समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाजवादी मूल्यों की रक्षा कर रही है.


सपा नेता ने कहा कि NCRB का आकड़ा देखे तो भाजपा की सरकार जबसे आई हैं तबसे एक लाख किसान ने आत्महत्या की हैं. अब नौकरियां को खत्म हो गई इसी के साथ सम्मान का रोजगार मिलना भी मुमकिन नहीं हैं. अखिलेश ने कहा कि अगर कोई नौजवान अपनी CV दिखाता हैं तो उन्हें वेटर और peon जैसी नौकरी दी जाती हैं. हम वादा करते हैं कि जब समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा तो हम युवाओं को बेहतर रोजगार देंगे.