समय चक्र: पूरे सप्ताह का राशिफल... जानें कैसा होगा आपका यह हफ्ता
कैसा बीतेगा ये पूरा सप्ताह आपका। क्या रहेगी राशियों की चाल। किस राशि के लोगों को किन चीजों से सावधान रहना है। पंडित शशि शेखर त्रिपाठी ने बताया क्या रहेगा आपका राशिफल। पढ़िए नीचे...
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम 'समय चक्र' में देखिए सभी 12 राशियों का सटीक राशिफल। पंडित शशि शेखर त्रिपाठी हमारे दर्शकों/पाठकों को बताया कि कैसा जाएगा उनका ये पूरा सप्ताह ?
आज का राशिफल मेष (आज का वीकली प्लान)- इस सप्ताह आपको खूब मेहनत करनी है और इस बात का भी ध्यान रखना है कि आराम बहुत ही कम मात्रा में करने का मौका मिलेगा, जी-तोड़ मेहनत करनी है।
- इस सप्ताह के शुरुआत के दो-तीन दिनों में कुछ इस तरीके की घटनाएं हो सकती हैं कि मन खराब रहे लेकिन आपका धैर्य और विवेक बहुत काबिले तारीफ है, बस आप इसी तरह काम करते रहे।
- आपको वीकेंड में छुट्टी मिलेगी तो उसमें कहीं घूमने जाने के बजाय भरपूर नींद लेनी चाहिए, रेस्ट करना चाहिए तो इस वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान न बनाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
- इस हफ्ते कई लोग आपसे किसी के लिए कुछ भड़काऊ बात कह सकते हैं लेकिन आपको बिल्कुल भी उनकी बातों में आना नहीं है और न ही आपको कोई प्रतिक्रिया देनी है।
- कई बार स्थिति ऐसी होगी कि कोई व्यक्ति हो सकता है किसी के लिए उतना शुभ न हो लेकिन आपके लिए तो पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ काम करता हो।
- इस सप्ताह खाने पीने में भी आपको ठंडी चीजों का सेवन करना है क्योंकि गर्मी का मौसम तो है ही, लेकिन साथ में सूर्य नारायण की हिट सीधे आपके सिर पर ही पड़ रही है इसलिए शर्बत और बेल का सेवन करते रहेंगे तो शीतलता भी बनी रहेगी।
अलर्ट
- यदि आपको कान से संबंधित कोई दिक्कत है या ऐसा लगता है कि कान में कोई इंफेक्शन हो गया है तो इस बात की सावधानी रखिए। खास तौर पर नहाते समय कान में पानी जाने से होने वाले फंगल इन्फेक्शन से सावधानी बरते।
- एक विशेष बात यह भी ध्यान रखनी है, कि इधर कुछ संगत बिगड़ सकती है। यानी कुछ ऐसे लोग मिल सकते हैं, जो आपको ड्रिंक या नशे की ओर ले चलेंगें। आपको बहुत संतुलित रहना पड़ेगा।
वृष (आज का वीकली प्लान)
-
यह सप्ताह मैनेजमेंट क्वालिटी से पूरा भरा हुआ है। आप ज्ञान और प्रबंधन क्षमता को मिलाकर जो भी काम कर रहे हैं वह चाहे व्यापार कर रहे हो या फिर नौकरी कर रहे हो इसमें बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
-
जितना ज्यादा प्रेशर लेकर आप संतुलित रहते हुए काम करेंगे, उतनी ही उन्नति आपकी सुनिश्चित हो जाएगी।
-
इस सप्ताह के अंत में थोड़ा मन खराब हो सकता है या यूं कहें कि कोई डील या कोई काम होते होते रुक जाएगा। जिसको लेकर आप कुछ फैडअप हो सकते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है अपने काम का तरीका वही रखिए मन के दुखी होने से और मन के खुश होने से आप अपनी दिनचर्या में कोई भी बदलाव न करें।
-
ऐसा भी हो सकता है कि आप के काम में जो सबसे ज्यादा सहयोग करने वाला व्यक्ति हो वह अवकाश पर चला जाए जिसकी वजह से आपके कुछ काम मन मुताबिक न हो पाए।
-
अपनी वाणी में थोड़ा सा ध्यान रखने की आवश्यकता है कई बार विरोध में आप वह बात बोल सकते हैं जो बात आपके दिल में नहीं है।
अलर्ट
-
यदि आपको दांतो की कोई समस्या है या आपके मुंह के अंदर कोई दिक्कत है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यदि आप गुटका तंबाकू या सिगरेट का सेवन करते हैं तो बिल्कुल त्याग दें।
-
कुटुंब में कोई पारिवारिक विवाद हो सकता है जिसको लेकर आपको न्याय संगत होकर काम करना होगा। जिसका भी पक्ष सही हो उसी के पक्ष में खड़े होना चाहिए।
-
मां का स्वास्थ्य भी खराब है तो उनका विशेष ध्यान रखें। मां अपने खाने में पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में लें।
मिथुन (आज का वीकली प्लान)
-
यदि आपके काम में कला जुड़ी है तो आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। अपने मस्तिष्क का प्रयोग करते हुए चुनौतियों पर आप विजय प्राप्त करेंगे।
-
ऑफिस में आप जो काम करेंगे उसकी काफी तारीफ होगी। मेहनत तो सभी लोग करते हैं लेकिन जो काम को नए तरीके से प्लानिंग के साथ करता है वहीं आगे चलकर उन्नति करता है।
-
यह समय आपके एक्स्पोज़र का है कैरियर में आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। इसलिए यदि आपको ऑफिस में कोई नया काम दिया जाए तो उसमें कमियाँ तलाशने के बजाय आपको पूरी लगन के साथ करना चाहिए।
अलर्ट
-
इस हफ्ते अचानक खर्च होने की आशंका दिख रही है इसलिए थोड़ा हाथ खींच कर चलना होगा
-
पेट से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। यदि आपको काम के सिलसिले में अधिकतर बाहर ही भोजन करना पड़ता है तो बहुत सात्विक भोजन ही करें।
-
माता पक्ष की ओर से किसी से आपका विवाद हो सकता है।
कर्क (आज का वीकली प्लान)
-
आने वाले हफ्ते में आपको अपना सारा फोकस अपने स्वास्थ्य पर रखना होगा किसी भी प्रकार कि कोई समस्या है तो उसका पूरा इलाज कराएं।
-
साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना है इंफेक्शन होने का भी डर है।
-
सप्ताह के आखिरी 3 दिनों में थोड़ी भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस हो सकती है लेकिन चिंता मत करिए गणपति बप्पा आपके साथ हैं वह आपका अहित नहीं होने देंगे।
-
आप के ऑफिस में सब कुछ ठीक रहते हुए भी मजा कम आएगा। दरअसल आपको अपनी अनावश्यक अपेक्षाओँ का भी अवलोकन करना होगा कहीं ऐसा तो नहीं कि हम कुछ अपने बॉस से ज्यादा ही अपेक्षा कर रहे हैं।
-
अपने स्वास्थ्य को ध्यान देते हुए आनंद के साथ रहना है और अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेना होगा।
अलर्ट
-
आपको अपने स्वभाव यानी मूड से अलर्ट रहना है क्योंकि आपका मूड बहुत तेजी से स्विंग करेगा कभी मन बहुत अच्छा हो जाएगा तो कभी मन एकदम से खराब हो जाएगा। कभी आपको ऑफिस में अच्छा लगेगा कभी, तो कभी घर पर ही रहना पसंद आयेगा।
-
मेहनत से आपको बिल्कुल पीछे नहीं हटना है क्योंकि ज्ञान होने के बाद उसका अभ्यास करना भी बहुत जरूरी है और आपका मन इससे बचेगा।
-
आते-जाते समय ध्यान से चलें, गिरकर चोट लग सकती है।
सिंह (आज का वीकली प्लान)
-
इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक वैसी है जैसे कोई बैट्समैन पिच पर खड़ा हो आपको बहुत धुआंधार बैटिंग करनी है लेकिन अपना विकेट भी संभाल के रखना है।
-
इसका भी आकलन करके चलना होगा किस गेंद को घर से खेलना है और किस गेंद पर अपना जौहर दिखाना है कहने का आशय यह है कि आपको अवसर तो पर्याप्त मात्रा में मिलेंगे बस आपको उनको भुनाने के लिए लगन के साथ लगे रहना पड़ेगा।
-
आय के स्रोत में भी वृद्धि होने के पूरे अवसर दिख रहे हैं
-
आपने यदि किसी को उधार दे रखा है तो इस हफ्ते उससे मांग ले। उधार वापस मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं।
-
यदि आपको कोई अतिरिक्त धन प्राप्त होता है तो उसे खर्च करने के बजाय निवेश करना ज्यादा उपयुक्त रहेगा।
अलर्ट
-
बहुत ज्यादा मात्रा में चिकनाई खाते हैं तो अब खाना बंद कर दीजिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत दे रही है, एक बार अपने हृदय की पूरी जांच कराएं।
-
कहीं से यदि आपको मंदिर जाने का कोई आकस्मिक निमंत्रण मिलता है तो उसके लिए मना न करें। पूरे श्रद्धा भाव के साथ जाएं।
-
अपने हाथों की केयर करें, चोट लग सकती है।
कन्या (आज का वीकली प्लान)
-
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है न कुछ बहुत बड़ा हो रहा है न बहुत खराब, लेकिन फिर भी हम लोग इसको बेहतर करने का प्रयास करेंगे। ग्रहों के हिसाब से यदि प्लान करें तो इस सप्ताह आपको सबसे पहले मित्रों के प्रति समर्पण बढ़ाना होगा।
-
इसके लिए आपको दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना है। यदि कोई साथी संकट में है या उसको आपकी सहायता की आवश्यकता है तो निःसंकोच हो कर मदद करें क्योंकि यह समय है दिल को जीतने का।
-
यह सप्ताह कर्मक्षेत्र में काम करने के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो इसका प्रयास करते रहें।
-
जिन अविवाहित युवाओं का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह की बात प्रारंभ हो सकती है।
अलर्ट
-
बहुत ज्यादा हाईपर होने की आवश्यकता नहीं है और यदि आपको ब्लड प्रेशर हाई रहता हूं तो बिल्कुल भी क्रोध न करें।
-
घर से बाहर निकलते समय धूप में छाता या कैप का प्रयोग करें।
-
सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसे टाल दीजिए। क्योंकि विवाद होने पर आप का ही नुकसान होगा।
तुला (आज का वीकली प्लान)
-
यदि इस सप्ताह आपके घर में किसी का जन्मदिन हो तो उसको धूमधाम से मनाएं पार्टी करें और गिफ्ट दें क्योंकि यह सप्ताह आपके लिए उत्सव मनाने का है यानी सारे तनाव को किनारे रखकर जीवन में आनंद लेना है।
-
घर में अतिथियों की आवाजाही बढ़ सकती है। सामाजिक दायरे में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
-
आपको परोपकार करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि प्रतिद्वंद्वी या फिर आपसे ईर्ष्या करने वाले आप के खिलाफ जहर घोलने में कसर नहीं छोड़ेंगे।
अलर्ट
-
पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा। इसके अलावा हॉरमोन से संबंधित दिक्कतें भी हो सकती है।
-
यदि आप कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, और उसमें ज्यादा निवेश करना हो तो अभी कतई न करें।
-
थोड़ा सा अकेलापन महसूस हो सकता है। यह अकेलापन बहुत ज्यादा लोगों के बीच में भी महसूस हो सकता है लेकिन आप गणपति बप्पा का ध्यान करें इससे आपको आत्मबल की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक (आज का फोकस)
-
आपका स्वभाव स्पष्ट बोलने का है लेकिन कई बार स्पष्ट बात लोगों को खराब लग जाती है। इसलिए ध्यान रखिए कि किसी की कमी भी अगर बताइए तो बहुत मधुरता के साथ बताइए।
-
इस हफ्ते आपको भाई बंधुओं और घर परिवार के आस-पास ही फोकस करना होगा।
-
काम आपके पास काफी रहेगा इसलिए कोशिश करिए कि कार्य को निपटाते चलें यानी पेंडिंग न हो। इस सप्ताह सारे पेंडिंग काम निपटा लीजिए।
-
वैसे यह सप्ताह कर्म प्रधान ही रहेगा क्योंकि भाग्य का सहयोग उतना नहीं मिलेगा।
अलर्ट
-
पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण आपको तनाव हो सकता है। कर्तव्यों का निर्वाहन करें गणपति बप्पा आपके सभी विघ्नों को हर लेंगे।
-
दूसरे का धन या फिर ऑफिस का धन आपके पास हो तो बहुत संभाल के रखिए क्योंकि धन हानि हो सकती।
-
अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ किसी भी तरीके का अविश्वास न आने दें।
धनु (आज का फोकस)
-
आर्थिक परेशानियों के चलते मन परेशान हो सकता है। लेकिन साथ ही घरेलू सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं।
-
इस सप्ताह का फोकस धन के इर्द-गिर्द ही रहेगा इसलिए आर्थिक रूप से नए अवसरों की तलाश करनी होगी।
-
यदि नौकरी बदलने का प्लान कर रहे हैं और आपकी जेब में ऑफर लेटर रखा हुआ है तो बिल्कुल समय बर्बाद न करिए नौकरी बदल सकते हैं।
-
कई बार परेशानियों में न चाहते हुए भी किसी को बुरा बोल देते हैं, फिर बाद में खुद को भी एहसास होगा कि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए। लेकिन जब भी आपको यह अहसास हो उस व्यक्ति से अपना अफसोस जरूर जाहिर करें। दरअसल यह समय थोड़ा सा मानसिक रूप से दबा वाला है।
-
जिम्मेदारियां ज्यादा है, इसलिए आपको इस दौरान ऐसा लग सकता है कि हम अकेले कितना कमा पाएंगे खर्च इतने ज्यादा हैं। लेकिन आप बिल्कुल परेशान मत हो। अपने घर के मन्दिर में जो गणेश लक्ष्मी हैं उनके सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करिए आप के सभी संकट दूर हो जाएंगे।
अलर्ट
-
आर्थिक परेशानियों के चलते मन परेशान हो सकता है।
-
किसी भी बात को लेकर कुंठित या मन में कोई गिल्टी न रखें। अगर आप ऐसा करते हैं, और लंबे समय से कर रहें हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मन की गांठ तने तक आती है।
-
किसी भी गरीब व्यक्ति को बिल्कुल अपशब्द न कहे। इस समय आपको गरीबों की शुभकामनाओं की बहुत आवश्यकता है।
मकर (आज का फोकस)
-
यात्रा करने का यदि कोई मौका मिले तो इस हफ्ते यात्रा पर जा सकते हैं।
-
जरूरी नहीं है कि यह यात्रा घूमने-फिरने के लिए हो। यात्रा ऑफिशियल भी हो सकती है। काम के सिलसिले में दौड़-भाग करते रहने में ही फायदा है।
-
प्रोफेशन में काम के प्रतिफल में आपको इंसेंटिव मिलता है। तो खूब मन लगाकर इस हफ्ते के प्रारंभ के चार दिन मेहनत करिए। आपको ठीक-ठाक आर्थिक लाभ मिलेगा।
-
वैसे अभी तक अगर आपका पासपोर्ट नहीं बना, तो अब उसको प्रयोग करने का समय आ गया है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति अब धीरे-धीरे विदेशों की यात्रा कराने वाली बन रही है।
-
ईर्ष्या करने वालों की संख्या में कमी नहीं है और बिना बात के ईर्ष्या करते रहेंगे, लेकिन सभी से प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए। आप आगे चलकर देखेंगे कि गणपति बप्पा ईर्ष्या करने वालों को ही आपका मित्र बना देंगे।
अलर्ट
-
इस सप्ताह के मध्य में यात्रा करते समय अपने घुटनों का विशेष ध्यान रखें हो सकता है कि चोट लग जाए।
-
यदि पहले से ही घुटने दर्द होते हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करके अपने दर्द के कारण का निवारण करा लें। अन्यथा दर्द बढ़ सकता है।
-
घर में अग्नि संबंधित कोई वस्तु जैसे गैस का चूल्हा, आयरन स्विच बोर्ड. वायर आदि के खराब होने की जानकारी है तो इसको तत्काल ठीक करा लें, अन्यथा अग्नि से संबंधित दुर्घटना होने की आशंका है।
कुम्भ (आज का फोकस)
-
यह सप्ताह ज्ञान के आस पास ही रहेगा। यदि आप ज्ञान के आदान-प्रदान से संबंधित कार्य करते हैं तो आपके लिए यह सप्ताह शुभ है।
-
इस सप्ताह अपने कर्मक्षेत्र से जुड़े हुए ज्ञान को अर्जित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा।
-
इस सप्ताह आपके मन में जो विचार आएंगे उनमें से कई विचार अनुपयोगी हो सकते हैं यानी विचार अनफिल्टर्ड होंगे। जो भी विचार हैं उसको विवेक और धैर्य के द्वारा परखना पड़ेगा।
अलर्ट
-
छोटे-भाई बहनों को स्वास्थ संबंधित दिक्कतें हो सकती है जिसको लेकर आपका मन भी चिंतित रहेगा।
-
कमर में दर्द होने की आशंका है। इसलिए जिस कुर्सी पर बैठते हैं उस कुर्सी को देख लीजिए कि वह आपके कमर के अनुकूल है कि नहीं ।
-
जल दुर्घटना को लेकर सचेत रहना होगा नाव से यात्रा या तैराकी दोनों से दूर रहना होगा।
मीन (आज का फोकस)
-
इस सप्ताह आपको ऑफिशियल कामों में ही फोकस करना होगा। पूरी तरीके से कर्म प्रधान बन कर अपनी रोजी रोटी के लिए कठोर तप करने करते रहें।
-
ऑफिस में नई नई योजनाएं नए नए प्लान बनाकर अपने अधिकारियों का दिल जीत सकते हैं।
-
वीकेंड के आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं घट सकती हैं जो आपको थोड़ा सा निराश कर दें। लेकिन आपको उसको लेकर मूड खराब बिल्कुल नहीं करना है।
-
नियमों का अनुशासन के साथ पालन करना होगा क्योंकि ग्रहों की कुछ स्थिति ऐसी चल रही है जिससे आपके नियम टूट सकते हैं।
अलर्ट
-
घर के अति निकट कूड़ा या गंदापानी सड़ रहा है तो उसको हटवाने की व्यवस्था बनाएं, क्योंकि यह समय विषाक्त रोग होने की आशंका है जैसे मलेरिया, डेंगू, डायरिया, फूड प्वाईजनिंग इत्यादि।
-
ईर्ष्या कतई न करें। यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई आपसे ज्यादा उन्नति कर रहा है तो आप अपनी मेहनत और योजनाओं को और कारगर बनाएं ताकि उन्नति कर सकें।
-
समय के मोल को बिल्कुल न भूलें.. हो सकता है कि आप समय के मोल को बहुत गंभीरता से न लेते हो।
-
कोई भी ऐसा काम न करें जो आपको नहीं आता हो। खासकर बिजली या मेकैनिकल काम। बेवजह चोट लग सकती है।