Sambhal Neja Mela Controversy: संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद में होने वाले नेजा मेले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. संभल प्रशासन ने इस मेले के आयोजन को इस बार अनुमति नहीं दी है. जिस पर कई तरह की बयानबाजी सामने आ रही है. इस बीच संभल के प्राचीन तीर्थ स्थल नीमसार के महंत बाल योगी दीनानाथ ने नेजा मेले पर लगी रोक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारत सनातन की भूमि है यहां आक्रांताओं की याद में इस तरह के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. 


बाल योगी दीनानाथ ने कहा कि भारत सनातनियों की भूमि रही है, ऐसें में जो भी आक्रांता विदेश से आए हैं, उन्होंने भारत को लूटा और यहां के लोगों पर अत्याचार किए. ऐसे में इन लोगों के नाम पर या उनके निशान, मज़ारों और इन सारी बातों को लेकर ये लोग जो बार-बार विवाद खड़ा करते हैं. उनके नाम पर लोग सर तन से जुदा के नारे लगाते हैं, ये भारत में ठीक नहीं है. इन लोगों को बहुत अधिक बढ़ावा मिला हुआ है. गाजी की मृत्यु बहराइच में हुई थी. लेकिन, उसके नाम पर भारत में अलग-अलग जगहों पर मेले लगते हैं. जिसको ये नेजा मेले का नाम देते हैं. 



नेजा मेले पर रोक का किया समर्थन
उन्होंने कहा कि एक आक्रांता जिसने भारत को बार-बार लूटा और ऐसा व्यक्ति जिसने भारतीयों को लूटा, यहां के लोगों को मारा और उनके बच्चों को भाले की नोक पर उछाल-उछालकर मारा, क्या उसके नाम पर मेला लगना चाहिए. ये बिल्कुल गलत है. ऐसे लोगों के नाम पर बिल्कुल भी मेला नहीं लगना चाहिए. उनके भाले को लेकर ये लोग घूमे थे, उसके बाद से ही इस मेले का प्रचलन है. 



ये लोग वहां नियाज गाढ़ते हैं और उसके नीचे मन्नते मांगते हैं. क्या ये पूजने लायक है जो सर तन से जुदा के नारे लगाते हैं. क्या कोई ऐसा आंक्राता पूजने के लायक़ है. इन्हें जड़ों से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए. उत्तर प्रदेश का शासन यही काम कर रहा है. वहीं औरंगजेब की कब्र को लेकर भी उन्होंने कहा कि ये आक्रांता रहे हैं. भारत सनातन भूमि है यहां कब्र का क्या काम है.  


बता दें कि संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने इस बार नेजा मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि जो भारत में आक्रांता रहे हैं उनकी याद में किसी तरह के मेले को लगाने के अनुमति नहीं दी जा सकती है. 


'इतिहास में ना जाएं तो अच्छा..', सपा सांसद बर्क के बयान पर बोले अखिलेश यादव