Sambhal Temple News: संभल जिला प्रशासन ने शनिवार को नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत खग्गू सराय इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. इस दौरान उन्होंने एक शिंव मंदिर मिला जो 46 साल से बंद बताया जा रहा है. इस मंदिर में हनुमान जी की एक मूर्ति और एक शिवलिंग था. वहीं अब इस मंदिर को लेकर संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने इसके सर्वे की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है.
संभल डीएम ने कहा कि एएसआई को दिए पत्र में हमने इस मंदिर की जांच की मांग की है. हम मंदिर में मूर्ति कितनी पुरानी है और शिवलिंग कितना पुराना है इसकी जांच करवाएंगे. इसके साथ ही मंदिर और कुएं की कार्बोनेटिंग (Carbandating) करवाने की मांग कर रहे हैं.
संभल में कार्तिक महा देव मंदिर पर पहुंचे डीएम-एसपी ने कहा यहां पर 68 तीर्थ 19 कूप, 36पूर्वे 52 सराय माने जाते हैं. यह महादेव मंदिर हैं और कूप भी मिला है. पहले जितने भी मंदिर होते थे उनके साथ में जल का भी केंद्र होता था. बिजली चोरी पर डीएम ने कहा अब-तक 49 एफआईआर दर्ज हुई हैं, बडे पैमाने पर बिजली चोरी हुई है.
इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने पर डीएम ने कहा कि यहां के लोग चाह रहे हैं कि रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए, 6 टीम बनाई जाएंगी और अतिक्रमण लगातार हटाया जायेगा. साल 1978 में हिंसा से पलायन कर गए लोगों के लिए उन्होंने कहा कि यदि वह शिकायत देंगे तो कार्रवाई होगी और उन्हें सुरक्षा की गारंटी प्रशासन देगा.
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहीं उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने इस पूरे मामले पर कहा, "क्षेत्र का निरीक्षण करते समय, हम अचानक इस मंदिर में पहुंचे. इसके बाद मैंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया. फिर हमने मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया."
यूपी में आलू की फसल में किसान कर रहे शराब का छिड़काव, जानें क्या हैं इसके खेती में फायदे