UP News: सम्भल (Sambhal) नगर में देवी-देवताओं की तस्वीरों (God-Goddess Photograph) वाले कागज में चिकन रखकर बेचने के आरोप में एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Chakresh Mishra) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह शिकायत वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को दर्ज कराई है.


इस शिकायत में कहा गया है कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक का व्यक्ति अपने होटल में देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों में चिकन रखकर बेच रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी.


Ghazipur News: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, सामुदायिक शौचालय को स्वच्छता एक्सप्रेस में बदला, ऐसे दिया सफाई का संदेश


जांच करने पहुंची टीम तो कर दिया हमला


आरोप है कि जांच के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार देर रात तालिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 'अ' (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें -


Gonda News: इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के समय सोते रहते हैं डॉक्टर, बी फॉर्मा छात्रों के भरोसे मरीजों की जान