Sambhal News: संभल में पति-पत्नी का विवाद इस कदर बढ़ा की पति ने पत्नी के ऊपर एसिड अटैक कर दिया. पत्नी 60% से अधिक घायल हुई तो परिजन जिला अस्पताल लेकर आए. इस बीच घबराए पति रिजवान ने जब पत्नी की हालत खराब देखी तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनो की शादी को 25 साल हो चुके हैं बच्चे जवान हैं.
परिवार वालों के मुताबिक पत्नी फरजाना से पति रिज़वान अक्सर झगड़ता रहता था. फरजाना डॉक्टर से दवा लेने जाने के लिए घर से निकल रही थी. तभी रिजवान घर आ गया. रिजवान ने पत्नी फरजाना पर बोतल में लाया गया एसिड उड़ेल दिया. एसिड के शरीर पर गिरने से फरजाना गंभीर रुप से झुलस गई. चीखती चिल्लाती फरजाना दौड़कर अपने जेठ अरमान के घर पहुंची. आनन फानन में अरमान ने उपचार के लिए फरजाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल लाते समय तेजाब से अरमान के कपड़े भी जल गए.
पति ने जहरीला पदार्थ पीकर दी जान
इस घटना के एक घंटा बाद रिजवान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने उपचार के लिए रिजवान को भी जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर संभल के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र सहित आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर रिजवान व फरजाना को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बीच रिजवान की मौत हो गई.
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि फरजाना के भाई की तहरीर पर फरजाना के पति रिजवान, ननद राना, शाहना और देवर अंजार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पति-पत्नी में पति के काम को लेकर विवाद रहता था. पत्नी अक्सर कहती थी घर से बाहर निकालो, काम कर लो. रिजवान मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पेट पालता था. घर में पैसे की तंगी के हालात बनी रहती थे. पत्नी रोजाना मजदूरी कर पैसा कमाकर लाने को कहती थी. यही बात पर घर में कलह की वजह बनी थी.
आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार
एसिड अटैक से झुलसी फरजाना ने जिला अस्पताल में बताया कि पति एक दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद कई दिन छुट्टी कर घर पर ही रहते थे. घर का खर्च नहीं चल पाता था तो वह रोजाना मजदूरी पर जाने की बात पति से कहती थी. इसी बात को लेकर वह नाराज हो जाते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. फरजाना ने कहा कि वह दवा लेने जा रही थी तभी पति रिजवान आये और उसे थप्पड़ मारने के बाद अचानक बोतल का ढक्कन खोलकर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.