UP News: संभल जिले (Sambhal District) के में प्रसाद विक्रेता की हत्या के आरोपी साधु रुद्राक्ष गिरी (Rudraksha Giri) को गिरफ्तार कर लिया है. साधु से हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद की गई है. जिले के अनूपशहर इलाके में गंगा के किनारे प्रसाद विक्रेता रमेश गौतम और रुद्राक्ष गिरी के बीच मंगलवार को बहस होने लगी थी. रमेश ने रुद्राक्ष गिरी को गाली दी थी. इसके बाद रुद्राक्ष गिरी ने गुस्से में आकर रमेश गौतम पर तलवार से हमला कर दिया था.


पुलिस के मुताबिक, दोनों उस वक्त नशे की हालत में थे. साधु रूद्राक्ष गिरी ने रमेश गौतम के पेट में तलवार घुसेड़ दिया था. हत्या के बाद आरोपी साधु मौके से फरार हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने आरोपी साधु की गिरफ्तारी के निर्देश रजपुरा थाना पुलिस को दी थी.


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की पुलिस ने बुधवार को साधु रुद्राक्ष गिरी उर्फ रविंद्र को प्रसाद विक्रेता रमेश गौतम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से तलवार भी बरामद कर ली गई है.


UP: पुलिस ने कराई ट्रक ड्राइवरों की आखों की जांच, 500 में से 450 की 'नजर' निकली कमजोर


पहले भी जेल की हवा खा चुका है आरोपी


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अनूपशहर में गंगा किनारे नशे में धुत प्रसाद विक्रेता की तलवार से हत्या कर दी गई थी जिसके आरोप में साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  आरोपी को जेल भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.  पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी साधु गाजियाबाद में लूट के एक मामले जेल जा चुका है. वह करीब 25 महीने तक जेल में रहा है.


ये भी पढ़ें -


Lakhimpur News: तिकुनिया कांड में गवाह किसान नेता दिलाबाग सिंह पर चली गोली, 3 राउंड हुई फायरिंग