UP News: यूपी के जनपद संभल (Sambhal) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां लापरवाही बरतने के मामले में प्रशासन आशाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. जिले की 169 आशाओं (Asha) को चिह्नित करते हुए उन्हें अंतिम नोटिस दिया जा रहा है. अगर फिर भी लापरवाही सामने आती है तो सभी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू


संभल जिला प्रशासन की ओर से आशाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल जिले की 169 आशाओं को लापरवाही बरतने और विभागीय कार्य में निष्क्रियता दिखाने के मामले में चिह्नित किया गया है. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि पिछले कुछ समय से विभागीय समीक्षा की जा रही है जिसमें संभल जिले की 169 आशाओं को चिह्नित किया गया है.


गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल में कराया भर्ती


मनीष बंसल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में न सिर्फ निष्क्रियता दिखाई जा रही है बल्कि गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल न ले जाकर निजी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. ऐसे में इनके द्वारा सरकारी कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है. सभी चिह्नित आशाओं को नोटिस दिया गया है. अगर फिर भी इनके द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्ताव पारित कर सभी 169 आशाओं को बर्खास्त किया जाएगा और उनके स्थान पर अन्य आशाओं का चयन किया जाएगा. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से आशा वर्करों में हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें -


Jalaun News: जालौन के डॉक्टर की खौफनाक कहानी, पहली पत्नी को इंजेक्शन देकर मारा! 3 शादियां, चौथी से अवैध संबंध