UP News: संभल (Sambhal) में ईद (Eid) की नमाज के बाद सदीरनपुर गांव में चली ताबड़तोड़ गोलियों से बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल होगए. जिसके बाद उनको जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनको हाई सेंटर रेफर किया गया है. ये मामला संभल के थाना असमोली (Asmoli) क्षेत्र का है. जहां विवाद में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें एक पक्ष पूर्व प्रधान है. दोनों तरफ से फायरिंग, पथराव और लाठी डंडे चलाए गए. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर जांच कर रही है.


क्या बोले घायल के परिजन?
एक घायल शख्स के मामा तनवीर आलम का कहना है कि मेरा भांजा समेत चार लोग घायल हुए हैं. हमला करने वाले 10 से 12 लोग थे और सबके हाथ में तमंचे के साथ डंडे थे. घायलों को मुरादाबाद रेफर कर रहें हैं. हालांकि पुलिस घटना के बहुत देर बाद आई. उन्होंने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था साथ ही पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने हमला कर दिया.


CM Yogi Visit Uttarakhand: CM बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, मां से भी कर सकते हैं मुलाकात


क्या बोले एसपी
वहीं संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना असमोली के अंतर्गत सदीरनपुर गांव से एक सूचना मिली की दो पक्षों के बीच में पुराने विवाद को लेकर संघर्ष हो गया है. जिसमें दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने और अवैध शस्त्रों से फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. ये पता चला है कि दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. दोनों पक्षों के घायलों को उपचार हेतु रवाना किया गया है जो अन्य अभियुक्त हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था इस वक्त पूर्ण रूप से कायम है और पुलिस भी मौके पर उपस्थित है.


ये भी पढ़ें-


UP NEWS: पीएम-वाणी योजना में कोटे की दुकानों पर मिलेगा फ्री वाई-फाई कनेक्शन, ऐसे उठा सकेंगे योजना का लाभ