Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में रिश्वत लेते चार पुलिस वालों का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल  (Viral Video) होने के बाद संभल के एसपी ने एक दारोगा और तीन सिपाहियों सहित चार पुलिस वालों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. वायरल वीडियो में आरोपी पुलिस वाले रिश्वत के नोट गिनते हुए साफ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाने से एक आरोपी को छोड़ने के लिए इन्होंने 80 हजार की ये रिश्वत ली थी और युवक को छोड़ दिया था. पीड़ित परिवार ने रिश्वत देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो इन पुलिस वालों को भारी पड़ गया. मामला संभल के बहजोई थाने  (Bahjoi Police Station) का है.


क्या था मामला
संभल में एक दारोगा और तीन सिपाहियों के अस्सी हजार की रिश्वत लेते हुए सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रमपुरा निवासी एक युवक को किसी आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया था. दरोगा मुरलीधर और सिपाही उसको पकड़कर थाना बहजोई ले आये थे और उसके परिजनों से दरोगा ने उनको धमकाते हुए कहा की इसको गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा. इसके बाद दारोगा मुरलीधर ने आरोपी के परिजनों से आरोपी को थाने से छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की और कहा कि पैसा लेकर मेरे कमरे पर आ जाना. 


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड


दरोगा ने पैसे को गिना
इसके बाद किसी आरोप में पकड़कर थाने लाये आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की मोटी रकम का इंतजाम किया और पैसा लेकर दारोगा मुरलीधर के कमरे पर पहुंचे. कमरे पर पहले से एक सिपाही उनका इन्तजार कर रहा था. आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की रकम उस सिपाही को दे दी तभी चंद मिन्टों में दारोगा मुरलीधर भी कमरे पर आये और बाकायदे रिश्वत के पैसे का एक एक नोट थूक लगा लगाकर गिनने लगे. जब दरोगा मांगी गयी रकम से संतुष्ट हो गए तो उन्होंने आरोपी के परिजनों से कहा की दो आधार कार्ड लेकर आओ. जल्दी में यहीं से तुम्हारे आदमी को छोड़ दूंगा.


थाने के मुंसी ने भी रिश्वत लिया
परिजन दरोगा को रिश्वत देकर थाने में बंद अपने आदमी को लेने पहुंचे तो थाने के मुंसी ने भी पीड़ित परिजन से रिश्वत मांगी और थाने के मुंसी ने भी 500 रूपये ले लिए. तब थाने के मुंसी ने आरोपी को उसके परिजनों के हवाले किया. पीड़ित परिवार ने रिश्वत लेते पुलिस वालों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद एसपी संभल ने चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया.


एसपी ने क्या कहा
संभल के एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. उनकी जांच अपर पुलिस निरीक्षक को सौंपी गई है. सरकार की पॉलिसी के अनुसार करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस चलता रहेगा. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को पैसे देते दिखाया गया है. उसकी भी जांच कराई जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात