संभल: जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गई थी BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या, 6 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के बीच यह डील पक्की हो गयी थी और उसके बाद महेश ने खर्चा कर अपील के जरिये उसे जेल से बाहर निकलवाया गया. जेल से छूट कर आने के बाद प्लान के मुताबिक काम किया गया.

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में 10 मार्च को जहरीला इंजेक्शन लगा कर की गई भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या का खुलासा करते हुए संभल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वन्द और चुनावी रंजिश के कारण महेश प्रधान ने कराई थी. संभल के गुन्नौर थाना इलाके के रहने वाले गुलफाम सिंह यादव की हत्या जूनाबाई थाना इलाके के दवथरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते कर दी गई थी.
जहरीला इंजेक्शन देकर की गई थी हत्या पुलिस अधीक्षक के के बिश्नोई ने बताया कि 19 नवंबर 2024 को मडोली गांव के ग्राम प्रधान महेश बरेली सेंट्रल जेल में एक हिस्ट्री शीटर बदमाश धर्मवीर से मिलने गये थे. वहां धर्मवीर से कहा की हम तुम्हे जेल से बाहर निकलने में मदद करेंगे. लेकिन इसके बदले में आपको भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या करनी होगी.
कैसे की गई बीजेपी नेता की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के बीच यह डील पक्की हो गयी थी और उसके बाद महेश ने खर्चा कर अपील के जरिये उसे जेल से बाहर निकलवाया गया. जेल से छूट कर आने के बाद प्लान के मुताबिक धर्मवीर ने भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव से नजदीकियां बनाई. पूरे इलाके की रेकी करने के बाद धर्मवीर ने अपने दो साथियों नेमपाल और मुकेश के साथ मिलकर जहरीले कैमिकल वाले इंजेक्शन से भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते कई दिनों से पुलिस इस मामले की जांच करने करने में लगी हुई थी. पुलिस ने अब मामले की जांच करने के लिए साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस दौरान मामले की अलग-अलग एंगलों से भी जांच की है, जिसके बाद बीजेपी नेता की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
