संभल में बुलडोजर एक्शन पर सपा सांसद बोले- 'मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए चलाया'
संभल में बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर अब सियासत शुरू हो गई है. इसपर समाजवादी पार्टी सांसद जिया उल रहमान बर्क ने बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
Sambhal Violence: संभल में बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की. बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद उन्हीं इलाकों में यह कार्रवाई हुई है. संभल के एसडीओ ने इस संबंध में जानकारी दी है. उनका कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए हुई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी सांसद जिया उल रहमान ने बड़ा आरोप लगाया है.
सपा सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है. पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है, मुतास्सिरीन को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं.'
सांसद ने कहा, 'उन्हें जिस्मानी और जेहनी अजीयत दी जा रही है. इस जुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें और यहां तक कि हो रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे खानदान बेबस और खौफजदा हैं. यह जुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश करता है मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सजा दी जा रही है.'
संसद में उठा रहा मुद्दा
उन्होंने कहा, 'जबकि उनके इंसाफ की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है. आज का संभल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाजेह मिसाल है. मैं लगातार लोक सभा में इस मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा हूं. जालिम को सजा मिले और मजलूम लोगों को इंसाफ मिले.'
हालांकि दूसरी ओर एसडीओ ने इस कार्रवाई पर कहा, 'इन्होंने बिजली के खंभे को घर के अंदर ले लिया था, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोग बिना मीटर के बिजली चोरी कर रहे हैं उनकी भी जांच की जा रही है.' बता दें कि बीते महीने की 24 तारीख को यहां जामा मस्जिद में सर्वे के बाद हिंसा हुई थी.