संभल: शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने चला बुलडोजर, बन रही पुलिस चौकी, नाम होगा 'सत्यव्रत'
Sambhal: मस्जिद कमेटी की तरह ही संभल में शाही जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर रहने वाले फहीम ने भी दावा किया कि पुलिस चौकी की पैमाईश में चिन्हित हिस्से में उनका खाली पड़ा प्लॉट भी आ रहा है.
Sambhal News: संभल में जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के ठीक सामने खाली पड़ी जगह पर शुक्रवार से पुलिस चौकी बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस पुलिस चौकी का नाम "सत्यव्रत" पुलिस चौकी होगा. शुक्रवार की नमाज के बाद से ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई. पहले पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाईश की गई, फिर चूना डालकर जमीन पर निशान लगाया गया. जिसके कुछ ही देर बाद छोटी जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई शुरू हो गई है.
हालांकि कुछ देर बाद ही छोटी जेसीबी की जगह बुलडोजर बुलाया गया और शाही जामा मस्जिद के बाहर खाली पड़ी इस जगह पर जेसीबी से नींव की खुदाई शुरू कर दी गई. इस सबके बीच जिस समय पुलिस चौकी की जमीन की पैमाईश चल रही थी, उस वक्त जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य पुलिस के अधिकारयों के पास पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी बनाने की प्रक्रिया चल रही है उसकी कुछ जमीन वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज है. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए शाही जामा मस्जिद की कमेटी से सदस्य मशहूद अली फारुकी ने दावा किया कि पुलिस चौकी बनाने के लिए जमीन के जिस हिस्से की पैमाईश की गई है. उसका कुछ हिस्सा वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज है.
दावे पर क्या बोले अधिकारी
मस्जिद कमेटी की तरह ही संभल में शाही जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर रहने वाले फहीम ने भी दावा किया कि पुलिस चौकी की पैमाईश में चिन्हित हिस्से में उनका खाली पड़ा प्लॉट भी आ रहा है. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारयों को अपने पास मौजूद जमीन के कथित दस्तावेज भी दिखाए. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने वक्फ जमीन का दावा करने वालों और अपने प्लॉट का दावा करने वालों से राजस्व विभाग से संपर्क करने के लिए कहा.
साथ ही एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए संभाल के एडिशनल एसपी श्रीशचंद ने कहा कि पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन पर जो लोग आपत्ति जता रहे हैं. अपनी एवं वक्फ संपत्ति बता रहे हैं वो जमीन पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन से अलग है और किसी और जगह है.
कानपुर में हुई थी मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी! पूर्व पीएम का रहा है खास रिश्ता
इस सबके बीच राजस्व विभाग के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करके उन्होंने पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन को सरकारी जमीन के रूप में दस्तावेजों में वेरिफाई करके हरि झंडी दे दी. जिसके बाद पुलिस चौकी के निर्माण का काम फिर से शुरू हो गया. संभल के एडिशनल एसपी ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी कि जामा मस्जिद के पास का एरिया काफी संवेदनशील है, ऐसे में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत थी. जिस कारण जामा मस्जिद के ठीक बाहर ही पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है.