Sambhal Cold Storage Collapse: संभल में कोल्ड स्टोरेज हादसे में पीड़ितों के लिए सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान, 6 की हो चुकी है मौत
संभल (Sambhal) में एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चैंबर की छत ढहने से एक बड़ा हादसा हुआ है. इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का एलान किया है.
![Sambhal Cold Storage Collapse: संभल में कोल्ड स्टोरेज हादसे में पीड़ितों के लिए सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान, 6 की हो चुकी है मौत Sambhal Chandausi Cold Storage Collapse CM Yogi Adityanath announce compensation for Death and injured in Cold store accident Sambhal Cold Storage Collapse: संभल में कोल्ड स्टोरेज हादसे में पीड़ितों के लिए सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान, 6 की हो चुकी है मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/b02c44c3c1e265ff484d53f72ea340581679030541310369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cold Storage Collapse in UP: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी (Chandausi) थाना क्षेत्र में एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चैंबर की छत ढहने से मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान कर दिया है. हादसे में मरने वालों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया गया है.
संभल की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा, "जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"
UP Politics: चाचा शिवपाल के साथ यहां 7 साल बाद दिखेंगे अखिलेश यादव, हो सकते हैं बड़े फैसले
कितना मिला मुआवजा?
जबकि सीएम योगी के दफ्तर द्वारा किए गए ट्वीट में मुआवजे के संबंध में जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया, "महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार प्रदान करने के साथ सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने कमिश्नर एवं डीआईजी, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं."
हादसे के बारे में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, “चंदौसी थाना क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गुरुवार को अचानक ढह गई थी. इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.” बंसल के मुताबिक, मलबे में से कंक्रीट और अन्य निर्माण सामग्री हटा ली गई है और अब आलू के बोरों को निकालने का काम किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है. पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)