Sambhal Cold Storage Collapse: NDRF और SDRF ने संभल में संभाला मोर्चा, 5 की मौत, 11 लोगों का रेस्क्यू, 7 अस्पताल में भर्ती, मालिक पर FIR
Cold Storage Collapse: संभल (Sambhal) में गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चेंबर की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर एफआईआर हो चुकी है.
![Sambhal Cold Storage Collapse: NDRF और SDRF ने संभल में संभाला मोर्चा, 5 की मौत, 11 लोगों का रेस्क्यू, 7 अस्पताल में भर्ती, मालिक पर FIR Sambhal Chandausi Cold Storage Collapse NDRF and SDRF on rescued 5 killed 11 people rescue and hospitalized UP Police Sambhal Cold Storage Collapse: NDRF और SDRF ने संभल में संभाला मोर्चा, 5 की मौत, 11 लोगों का रेस्क्यू, 7 अस्पताल में भर्ती, मालिक पर FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/9b6c3058027886b5a32fb4893e245ff91679015766761369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal Cold Storage Collapse: संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी (Chandausi) क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 11अन्य घायल हो गये. इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
संभल के जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. एनडीआरएफ अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है.
Ram Mandir: रामनवमी को लेकर अयोध्या में चल रही खास तैयारी, रामलला के भक्त हो जाएंगे खुश
क्या बोले अधिकारी?
परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने देर शाम संवाददाताओं को बताया कि घायलों में से सात को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया, ‘‘मलबे में फंसे कुछ लोग बचाव कर्मियों को प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है.’’
उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के सिलिंडर रखे होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बहुत एहतियात बरती जा रही है. बचाव अभियान देर रात तक चलने की सम्भावना है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों घटना के बाद से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी का काम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को दिया गया है.
क्यों गिरी छत?
उप महानिरीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाएगी. माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज का जो हिस्सा आज ढहा है वो तीन माह पहले ही बना था, लेकिन इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. इसके अलावा उसमें क्षमता से अधिक मात्रा में आलू रखा गया था. माथुर ने बताया, ‘‘मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं. इसके लिये रोशनी का पूरा इंतजाम किया गया है.’’
चंदौसी के उप जिला अधिकारी रामकेश धामा ने बताया कि क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक ढह गई. इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)