Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. रंगदारी की रकम नहीं देने पर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये है.
रंगदारी नहीं देने पर हत्या
मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या करने की वारदात नखासा थाना इलाके के बल्ले की पुलिया की है. यहां के रहने वाले मोहम्मद रईस मीट की दुकान चलाते हैं. उनका 24 वर्षीय बेटा अब्बास भी पिता के साथ मीट के कारोबार से जुड़ा है. शनिवार की देर रात अब्बास घर के बाहर घूम रहा था. तभी मोहल्ले का ही एक युवक आया और अब्बास से ₹50,000 की रंगदारी मांगने लगा.
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
अब्बास ने जब रकम देने से इनकार किया तो आरोपी आग बबूला हो गया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. युवक की चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े, तब तक आरोपी ने अब्बास के शरीर पर चाकू से कई बार वार करके फरार हो गया. खून से लथपथ अब्बास को लेकर परिजन और आस पड़ोस के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया. मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में अब्बास ने दम तोड़ दिया. अब्बास की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सीओ असमोली संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्ले की पुलिया निवासी अब्बास और शाकिर के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें शाकिर ने अब्बास पर चाकू से हमला किया है. गंभीर रूप से घायल अब्बास की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: दो दिन से जाम में फंसे रहे कई दूल्हे और बाराती, फिर स्टीमर और बाइक से पहुंच कर हुई शादी