Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले (Sambhal) में भूमि विवाद की जांच के लिए पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों के हमला करने का मामला सामने आया है.  हमले में चौकी इंचार्ज दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस हमले के आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.


संभल जिले में पुलिस पर हमले का यह मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के कहरौला गर्वी गांव का बीते रविवार की देर शाम का है. बताया जाता है कि कहरोला गर्वी गांव के ग्रामीण रविंद्र के खेत पर गांव के एक शख्स ने कब्जा किया हुआ है. जिसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसकी शिकायत रविंद्र ने इलाके के थाने में दर्ज कराई थी. बीते रविवार को रविंद्र पुलिस को साथ लेकर अपना खेत जोतने पहुंचा था. इसी बीच आरोपी पक्ष 15-20 लोगों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर खेत पर आ गया और पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी.


पुलिस के साथ की गई मारपीट


पुलिस के साथ खींचा तानी कर जमकर मारपीट की गई. आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से चौकी इंचार्ज दारोगा राम कुंवर समेत 4 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराकर इलाज किया जा रहा है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है.


यूपी में पोस्टर के जवाब में आया पोस्टर, अखिलेश यादव पर लगा बड़ा आरोप- जो अपने खून का...


गुन्नौर क्षेत्र के सीओ ने दी ये बड़ी जानकारी 


गुन्नौर क्षेत्र के सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि कहरौला गर्वी गांव में भूमि विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जहां पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस पर हमला कर मारपीट करने के आरोप में दोनों पक्ष के आरोपों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखे जाने के लिए पुलिस  तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी