उत्तर प्रदेश जनपद संभल में दीपेंद्र सिंह ने जिले का नाम रोशन कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पैरा ओलंपिक में निशाना लगाने के लिए संभल के दीपेंद्र आज टोक्यो के लिए रवाना होंगे. वह एक माह से दिल्ली में रहकर कोच की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं.


बताया जा रहा है कि, तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा से 25 वर्षीय दीपेंद्र सिंह पैरा ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल से निशाना लगाने वाले हैं. बता दें, ओलंपिक के बाद पैरा ओलंपिक का आयोजन होने वाला है. मुरादाबाद मंडल ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले पहले खिलाड़ी हैं जो के पैरा ओलंपिक में भाग लेंगे. राजपाल सिंह के बेटे दीपेंद्र सिंह जब 11 माह के थे तो उनके दाहिने पैर पोलियों के चलते कमजोर हो गया. मगर दीपेंद्र ने अपने पैर को देखते हुए हार नहीं मानी.


साल 2014 से शूटिंग का अभ्यास शुरू किया


मिली जानकारी के मुताबिक, दीपेंद्र सहारे के बिना चल भी नहीं पाते लेकिन उनका हौसला लगातार बुलंद रहा. बचपन में गुलेल से निशाना लगाने वाले दीपेंद्र सिंह ने निशाने को अपना कैरियर बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने वर्ष 2014 में बागपत जिले से शूटिंग का अभ्यास शुरू किया था. 3 वर्ष के अभ्यास के बाद 2017 में वह देश के लिए शूटिंग टीम का हिस्सा बने पैरा ओलंपिक गेम्स में भाग लेने जा रहे हैं.


कई जगह अपने नाम कर चुके हैं पदक


आज वो दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना होंगे. बता दें, साल 2017 में थाईलैंड में आयोजित पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर 10 मीटर एयर पिस्टल की शूटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साल 2018 में फ्रांस में आयोजित शूटिंग स्पॉट वर्ल्ड कप में रजत पदक के साथ पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. वहीं, वर्ष 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स मैं शूटिंग गेम्स के लिए देश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें सातवें स्थान पर रहे. साल 2019 में यूएई में पैरा वर्ल्ड कप में भाग लिया  तीन शूटरों की टीम को गोल्ड मेडल मिला जिसमें दीपेंद्र सिंह भी शामिल थे.


यह भी पढ़ें.


हेरात पर तालिबान के कब्जे के बाद 207 कॉर्प्स कमांडर समेत पुलिस चीफ और सभी सरकारी अधिकारियों ने किया सरेंडर