Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने दौरा किया और मंदिर, कुएं समेत कुल 24 जगहों का निरीक्षण किया. इस संदर्भ में संभल के जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि आज एएसआई की टीम ने संभल में कुल 24 स्थान पर सर्वे किया है जिसमें 19 कूप और पांच तीर्थ शामिल हैं उन्होंने कुल 24 जगह निरीक्षण किया है. कल राजस्व विभाग की टीम से हमने जो नाप तोल कराई थी वह भी इसी सर्वे का हिस्सा था ताकि सर्वे टीम का समय बच सके इसलिए कल पैमाईश राजस्व विभाग की टीम से करा ली गयी थी. सर्वे पूरा हो गया है.
डीएम ने कहा कि 4 सदस्य टीम ASI की आई है कल चली जायेगी. टीम में पुरातत्व निदेशालय लखनऊ से राम विनय उत्खनन एंव अन्वेषण , डॉ कृष्ण मोहन दुबे सहायक पुरातत्व अधिकारी, अनिल कुमार सिंह सर्वेक्षक और हिमांशु सिंह शामिल हैं.
ASI हमें भी सौंपेगी रिपोर्ट- डीएम
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मध्य नजर एएसआई की टीम के सर्वे के कार्यक्रम को गोपनीय रखा था और मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी सर्वे पूरा होने के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी.
संभल में इन 22 जगहों पर ASI टीम ने किया सर्वे, देखें पूरी लिस्ट
डीएम ने कहा कि संभल में, 5 'तीर्थ' और 19 कुओं का ASI द्वारा निरीक्षण किया गया.जो नया मंदिर मिला था उसका भी निरीक्षण किया गया. सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला.जो प्राचीन मंदिर खोला गया था उसका भी सर्वेक्षण किया गया.ASI अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी.कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया.'
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे सबके सामने किया गया था. संभवतः टीम आज रात या कल दोपहर रवाना होगी. पूरी प्रक्रिया सुरक्षित तरीके से हुई. पहले पैमाइश कर ली गई थी ताकि ASI को समय कम लगे. अभी मेरे पास यह जानकारी नहीं है कि मंदिर कितना पुराना है. मैं अभी तक टीम से मिला भी नहीं हूं.