Sambhal News: होली के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश में हर जिले में प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलग से नजर बनाए हुए है. इसी बीच संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया भी संभल में होली के त्योहार को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि संभल में होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट रहेगी. 


होली से पहले संभल में सुरक्षा व्यवस्था पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया "कल मेलों का जुलूस निकाला जाएगा. कुल मेलों की संख्या 16 है और हमने हर मोहल्ले और गांव में शांति समिति की बैठकें कीं और जिला स्तर पर दो समिति की बैठकें कीं. हमने 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाए हैं, हमने कुल छह जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं और हर एक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं.



संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हर थाने के एसएचओ और सभी मजिस्ट्रेट को हॉटस्पॉट पर गश्त करने के लिए कहा गया है. तीन स्तरीय सुरक्षा के लिए पहले की तरह पीएसी बटालियन तैनात की गई हैं. 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार के दौरान 100-150 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए जाते हैं. एक बार ड्रोन से निगरानी की गई है और एक बार फिर की जाएगी. डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया."


बता दें कि संभल के CO अनुज चौधरी के होली वाले बयान ने भी शहर की राजनीति तेज कर दी है. होली के त्योहार से पहले संभल सीओ के इस बयान पर अलग-अलग तरह के बयान आए हैं. संभल सीओ ने कहा था कि "जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी, संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे."


संसद में भी गूंजा गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद स्कूल का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने पूछा ये सवाल