Good News: तीन फिट के दूल्हे को मिली ढाई फिट की दुल्हन, पूरी हुए वर्षो से शादी ती तमन्ना
संभल के रहने वाले तीन फिट के मोहम्मद रेहान को कई साल से कद छोटा होने के कारण उनकी जोड़ी की कहीं कोई दुल्हन नहीं मिल पा रही थी. आखिरकार उनकी उम्मीद खत्म हुई और उन्हें दुल्हन मिल गई.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल से एक तीन फिट लंबे शख्स की शादी की खबर सामने आई है. लोग ऐसा कहते हैं कि जोड़ी उपर बनती है और शादी जमीन पर होती है. दरअसल संभल के रहने वाले तीन फिट के मोहम्मद रेहान को कई साल से अपनी शादी की तम्मना थी लेकिन कद छोटा होने के कारण उनकी जोड़ी की कहीं कोई दुल्हन नहीं मिल पा रही थी जिस से वह बहुत परेशान थे कि शादी कैसे हो. इस बीच जब उन्हें पता चला कि संभल से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामपुर के शाहबाद में एक ढाई फिट की लड़की है तो उनको अपनी शादी की उम्मीद जगी और उन्होंने रिश्ता भिजवा दिया. रामपुर के शाहबाद में ढाई फिट की तहसीन को भी अपना रिश्ता आने से बेहद खुशी हुई और दोनों के परिवार वालों ने रिश्ता पक्का कर दिया.
पूरे रीति रिवाज के साथ हुई शादी
आखिरकार 14 मई को बारात लाने का दिन तय हुआ और तय समय के मुताबिक रेहान दुल्हा बन कर संभल से बैंड बाजे के साथ बारात लेकर रामपुर के शाहबाद के लिए रवाना हुए. बारात रामपुर के शाहबाद के मोहल्ला फर्राशान में नबील के घर पहुंची जहां बारातियों का स्वागत हुआ और नाश्ता और खाना खिलाया गया और फिर काजी साहब ने तीन फिट के दूल्हे रेहान का निकाह ढाई फिट की दुल्हन तहसीन के साथ पढ़ाया. दोनों की शादी की महफिल हुई और दुल्हन को उसके घर वालों ने कार में बैठा कर ससुराल के लिए विदा किया.
दुल्हन मिलने से जहां रेहान खुश दिखाई दिए तो वहीं दुल्हन भी अपनी किस्मत पर नाज़ करती नजर आई. इस शादी में दोनों परिवारों के साथ साथ कुछ करीबी रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल रहे. ढाई फिट की दुल्हन और तीन फिट के दूल्हे की यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-
Taj Mahal News: ताज का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट खिड़की खुलने के समय में हुआ बदलाव