UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पराली जला रहे दो किसानों पर प्रशासन ने 25 हजार और 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही दोनों गांवों के ग्राम प्रधान को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पराली जलाने वाले किसानों के राशन कार्ड भी रद्द किए जायेंगे. प्रदूषण को रोकने के लिए गांवों में किसानों को खेतों में पराली न जलाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी किसान खेतों में पराली को निस्तारित करने के लिए उसे जला रहे हैं.


पराली जलाने से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बहुत अधिक हो रहा है. संभल के सदर तहसील के गांव दबोई खुर्द और फत्तेहपुर देव गांव में खेतों में दो किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से जब ऊंची-ऊंची लपटें और धुंआ उठता हुआ लोगों ने देखा तो इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इसपर जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और डीएम राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर प्रशासन की टीम पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची, आग को बुझाया गया. 


जिला अधिकारी ने एक कमेटी बनाई जिसने जांच कर खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया है. एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने बताया कि जमीन के अनुसार जुर्माना किसानों पर लगाया गया है खेतों में पराली न जलाई जाये इसके लिए लगातार किसानों को समझाया का रहा है. लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिन्हें रोकने के लिए जुर्माना लगाया जा रहा है. 


RSS प्रमुख मोहन भागवत से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा


कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा
वायु प्रदूषण न बढ़े इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को राजस्व विभाग की टीमें जागरूक कर रही हैं. किसानों से फसलों के अवशेष न जलाये जाने की अपील की जा रही है. अगर फिर भी किसान पराली जलाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा. खेत में धान की पराली जलाना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गैरकानूनी है. 


इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर छह महीने का कारावास और जुर्माने का भी प्रावधान है. दिल्ली एयर पॉल्यूशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को फटकार लगाई थी. खेत में आग लगने से तापमान बढ़ने के कारण मिट्टी में मौजूद उपयोगी बैक्टीरिया मित्र कीट भी नष्ट हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि खेत में पराली जलाने की प्रवृत्ति को रोकना बेहद जरूरी है इससे वायु प्रदूषण के साथ साथ मृदा प्रदूषण भी होता है. उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.