Sambhal Jackal Terror: उत्तर प्रदेश के संभल में दो महिलाओं और दो युवतियों सहित चार पर जंगल में भेड़िये ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालात में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि तीन का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही संभल के जिला अधिकारी राजनेद्र पेंसिया मोटर साइकिल चलाते हुए गांव पहुंच गये और वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की मीटिंग गांव में ही बुला ली. जंगल में हमला करने वाले जानवर के पंजो के निशान देखने के बाद जिला अधिकारी ने दावा किया है कि हमला किसी सियार या पागल कुत्ते ने किया है.
घायलों को रेबीज के इंजेक्शन लगवा दिए गये हैं और वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमों को गांव के चारों तरफ लगा दिया गया है, जैसे ही हमलावर जानवर दिखाई देता है तो उसे पकड़ा जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में भेड़िये ने एक बुज़ुर्ग महिला और दो युवतियों सहित चार लोगों पर हमला किया है. ग्रामीण जंगल जाने से डरे सहमे हुए हैं. घटना बहजोई थाना इलाके के श्योराजपुर गांव की है.
बहराइच के बाद संभल में भेड़िए का आतंक शुरू
बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद अब पश्चिमी यूपी में इसकी दहशत शुरू हो गई है. संभल जिले में भेड़िये ने चार लोगों को अपना निशाना बनाया है. इससे गांवों में डर का माहौल बन रहा है. खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. संभल के बहजोई थाना इलाके के गांव श्यौराजपुर की मढ़ैया निवासी 60 वर्षीय महिला माया देवी पर भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया.
परिजन घायल महिला को उपचार के लिए बहजोई सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अलीगढ़ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. महिला शनिवार की शाम को घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर खेत पर गई थी तभी अचानक भेड़िए ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. शोर सुनकर आसपास चारा काट रहे ग्रामीण और महिलाएं मौके पर पहुंचे तो भेड़िया खेतों की ओर भाग गया.
भेड़िए के हमले से महिला की हालत गंभीर
माया देवी के अलावा एक करीब 45 वर्षीय महिला रामदेवी और दो किशोरियों आशा और चंचल को भी घायल कर दिया है. गांव में भेड़िया के हमले के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं. भेड़िए ने अब तक इस गांव में चार लोगों पर हमला किया है, जिसमें एक महिला की हालात गंभीर बनी हुई है. भेड़िए के हमले की शिकार हुई महिला राम बेटी ने बताया कि भेड़िया उसे खींचकर जंगल में ले जाना चाहता था, लेकिन मेरे हाथ में दरांत था जिस से मैंने उस पर सैकड़ों हमले किये तब मेरी जान बच सकी है. मेरे हाथ में उसके पंजो के गहरे घाव हुए हैं.
सूचना मिलते ही गांव पहुंचे डीएम
श्यौराजपुर की मढ़ैया में भेड़िया के हमले में महिलाओं और किशोरियों के घायल होने की सूचना पर वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई, और सूचना मिलते ही जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया मोटरसाइकिल चलाते हुए गांव पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने दो महिलाओं और दो बच्चों पर जंगली जानवर के हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि जंगल मे जानवर के पैरों के निशान देखने से ऐसा लगता है कि हमला किसी सियार या पागल कुत्ते ने किया है.
घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वन विभाग और पुलिस की टीमों को गांव में लगाया गया है, जो यहां रहकर जंगली जानवर की जानकारी जुटाएंगे और अगर जानवर दिखाई देता है तो उसे पकड़ा जाएगा. हमने गांव में मीटिंग की है और प्रशासन की टीम भी यहां चारों तरफ रहेगी.
ये भी पढ़ें: राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर हुई नियुक्ति, PCCF समीर सिंहा को दी गई जिम्मेदारी