Sambhal News: पत्नी की हत्या के बाद पति ने सीधे थाने पहुंचकर किया सरेंडर, बच्चों को लेकर हुई थी लड़ाई, जानें- पूरा मामला
यूपी के संभल में विवाद के बाद पति ने पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह सीधे थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया.
UP News: संभल जनपद (Sambhal District) के ऐचोड़ा कम्बोह थाने इलाके के गांव में घरेलू कलह (Domestic Discord) के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या (Husband Killed Wife) कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और पुलिस के सामने पत्नी की हत्या करके थाने आने की जानकारी दी है. यह घटना घंसूरपुर गांव की है जहां शाहनवाज ने सोमवार देर रात घर में सोते समय पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी.
हिरासत में लिया गया आरोपी शाहनवाज
आरोपी शाहनवाज ने अपनी पत्नी मुस्कान की हत्या को अंजाम देने के बाद शव को घर के कमरे में बंद किया और कुछ ही देर में ऐचोड़ा कमबोह थाने पहुंच गया. शाहनवाज ने थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के सामने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली और सरेंडर कर दिया. पुलिसकर्मी हत्यारे की बात सुनते ही सन्न रह गए. तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने हत्यारोपी पति शाहनवाज को हिरासत में ले लिया. पुलिस की टीम शहनवाज के घर पहुंची तो शव कमरे में पड़ा हुआ था.
Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी
अलग रह रहे थे पति-पत्नी, बच्चों को लेकर हुई थी लड़ाई
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ जितेंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एसपी चक्रेश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने थाना पुलिस को सरेंडर करने वाले आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के भी निर्देश दिए हैं. एसपी चक्रेश मिश्रा ने हत्या के पीछे का राज जानने और मामले की तह तक जाने के लिए एसओजी और फॉरेंसिक टीम को लगाया है. जहां फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है वहीं एसओजी टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शाहनवाज ने थाने पहुंचकर पत्नी मुस्कान की हत्या की बात बताई. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी काफी समय से दिल्ली में रह रही थी. वह दो दिन पहले ही लौटकर आई थी. बच्चे को साथ ले जाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand News: समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी