Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके भर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है. इंटरनेट बहाल करने के संबंध में आज समीक्षा की जाएगी. संभल हिंसा मामले में मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने अभी तक कुल 7 लोगों की एफआईआर दर्ज की है. इनमें से 4 मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई है. कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 3 महिलाएं और 3 किशोर है. किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. अभी तक कैमरा और वीडियो फुटेज के आधार पर 74 लोगों की पहचान की गई है. अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस प्रशासन लोगों से सहायता लेने के लिए उनके वीडियो और फोटो भी जारी किए हैं, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.
संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
संभल में स्थिति सामान्य है. प्रशासन लगातार लोगों से बातचीत कर रहा है. लोगों को विश्वास दिलाने के कोशिश में लगा हुआ है. एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में सेना भी तैनात है. इंटरनेट बहाल करने को लेकर आज समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है. गौरतलब है कि हिंसा के बाद लोगों में डर का माहौल है. जिले में माहौल को सही करने के लिए पुलिस जिले के मुख्य रास्तों पर पुलिस की तैनाती है. वहीं, संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. जिले में 30 नवंबर तक बाहरी नेता या अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. जिले के ज्यादातर इलाकों में हालात शांत है लेकिन जामा मस्जिद इलाके में वातावरण बेहद शांत बना हुआ है.
बुधवार तक इंटरनेट सेवा बहाल
जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों को छोड़कर शहर के ज्यादातर बाजार खुले गए हैं. मंगलवार को स्कूल खुले रहे लेकिन बुधवार शाम तक संभल तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके लिए आज समीक्षा बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के संभल में बीते रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके भर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है. इंटरनेट बहाल करने के संबंध में आज समीक्षा की जाएगी.
जिले में माहौल शांत करने की कोशिश
जिले में माहौल को सही करने के लिए पुलिस जिले के मुख्य रास्तों पर पुलिस की तैनाती है. वहीं, संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. जिले में 30 नवंबर तक बाहरी नेता या अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. जिले के ज्यादातर इलाकों में हालात शांत है लेकिन जामा मस्जिद इलाके में वातावरण बेहद शांत बना हुआ है. जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों को छोड़कर शहर के ज्यादातर बाजार खुले गए हैं. मंगलवार को स्कूल खुले रहे लेकिन बुधवार शाम तक संभल तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके लिए आज समीक्षा बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है.