संभल मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी, सर्वे के आदेश के बाद पुलिस-PAC तैनात
UP News: उत्तर प्रदेश संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे आदेश के बाद आज पहला जुमा है. ऐतिहात के तौर पर प्रशासन ने मस्जिद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
![संभल मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी, सर्वे के आदेश के बाद पुलिस-PAC तैनात Sambhal Jama Masjid Dispute First Juma namaz today after survey order security increase संभल मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी, सर्वे के आदेश के बाद पुलिस-PAC तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/7a800c8244e45b74a61a28509f46858e1732251267485898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal Jama Masjid: मथुरा और काशी के बाद अब हिंदू पक्ष के संभल की जामा मस्जिद पर दावा किया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि ये पूर्व में श्री हरिहर मंदिर था. वहीं मुस्लिम पक्ष इसे ऐतिहासिक मस्जिद होने का दावा कर रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वेक्षण किया गया. ऐतिहात के तौर पर मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जनपद संभल में कुछ दिन पूर्व कोर्ट के आदेश के अनुसार जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण हुआ था. जिसके बाद थोड़ी कशीदगी बढ़ गई है. जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की गई है. सभी लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि जनपद में शांति का जो माहौल है वो बरकरार रहेगा. कहा कि, कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता है या कोई भी अराजक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
मस्जिद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था
संभल जनपद स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के आदेश के बाद आज पहल जुमा है, मुस्लिम समाज लोग बड़ी संख्या में जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचेंगे. इस दौरान किसी तरह से हालात न बिगड़ें इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम संभल पुलिस-प्रशासन की तरफ से किये गए है. पुलिस के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस की तरफ से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने की बात प्रशासन ने कही है.
हिंदू पक्ष के याचिकर्ता हरिशंकर जैन ने याचिका में बाबरनामा का उल्लेख करते हुए दावा किया कि, बाबरनामा के अंग्रेजी अनुवाद में दर्ज है कि भगवान विष्णु के हिंदू मंदिर का मस्जिद में परिवर्तन मीर हिंदू नाम के बाबर के दरबारी ने किया था. हिंदू पक्ष के इस दावे पर इतिहासकार और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद निदेशक डॉक्टर ओमजी उपाध्याय ने मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? ASI की 150 साल पुरानी रिपोर्ट में पृथ्वीराज चौहान का जिक्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)