Sambhal Masjid Dispute: यूपी के संभल में जहां 19 नवंबर से शाही जामा मस्जिद–हरिहर मंदिर (Shahi Jama Masjid Dispute) पर विवाद चल रहा है तो अब मंदिर का एक नया दावा शाही जामा मस्जिद के सामने मौजूद टीले पर सामने आया है. हिंदू पक्ष ने इसे देवस्थान करार दिया है. आज सुबह तकरीबन 11 बजे कश्यप समाज के कुछ लोग शाही जामा मस्जिद के सामने जहां पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, उसके ठीक पीछे मौजूद टीले पर पहुंचे और संभल जिला प्रशासन के नाम एक शिकायत पत्र सौंपा.


जिला प्रशासन को सौंपे गए शिकायत में हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि, जिस स्थान पर टीला स्थित है वो पहले हिंदू धर्मस्थान था और वहां पूजा पाठ होती थी. साथ ही आंवला का पेड़ भी स्थित था. शिकायतकर्ता हिमांशु कश्यप ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए दावा किया है कि 1978 के दंगे के बाद धर्मस्थान तोड़ दिया गया और उसके अवशेष आज भी दिखाई दे रहे हैं. 


हिंदू पक्ष ने माता मंदिर होने का किया दावा
एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि, इस स्थान पर पहले माता का मंदिर था, जहां स्थानीय हिंदू पूजा करते थे. लेकिन 1978 के दंगों के बाद भूमाफियों ने धर्मस्थान तोड़ कर समतल कर दिया और फर्जी बैनामा करवा दिया. मामले पर शिकायतकर्ताओं ने पत्र संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र को सौंपा है.


एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए एडिशनल एसपी श्रीशचंद ने जानकारी दी है कि, स्थानीय लोगों ने जो शिकायत की है उसका पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है ऐसे में जांच क्षेत्राधिकारी संभल को दी गई है. इधर, संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणगंज मोहल्ले स्थित बावड़ी की खुदाई में नए और चौकाने वाले प्रमाण मिले हैं. 


ये भी पढ़ें: समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर चिंतित हुए सीएम योगी, कहा- 'कराई जाए नियमित कर्मचारियों की तैनाती'