Sambhal Violence Live: संभल हिंसा पर सियासत जारी, सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा, डीएम बोले- किसी को घुसने नहीं देंगे
Sambhal Masjid Violence Live Updates: संभल जामा मस्जिद में सर्वे के बाद से ही तनाव का माहौल है. अभी तक इस हिंसा में 7 FIR हो चुकी है और 25 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने दी है.
संभल हिंसा में गिरफ्तार किए गए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने छोड़ दिया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज कर लिया है.
संभल हिंसा पर बरेली में आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार बोले सपा ने अपने नेताओं को भड़काकर 5-10 मुसलमान मरवा दिए. आप बीजेपी को वोट नहीं, आप नफरत उगलेंगे और आपके मन में जहर है फिर भी वो आपको राशन, आवास, पैसा, आयुष्मान कार्ड दे रही है.
संभल हिंसा में शामिल सभी 25 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इन्हें पुलिस के बज्र वाहन से जेल ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 7 एफआईआर दर्ज की है.
संभल हिंसा के बाद अब जमीयत उलेमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है. हिंसा में मारे गए चारों युवकों के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और घटना की जानकारी ली है. यूपी जमीयत उलमाए हिन्द के कानूनी सलाहकार मौलाना सैयद काब रशीदी और मौलाना अब्दुल जलील के नेतृत्व में जमीयत के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 168 का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है. उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे. उनको समझाया गया था. लेकिन वह नहीं माने, जामा मस्जिद की हिफाजत के नाम पर भीड़ को भड़काया. लोगों को मोबिलाइज किया. इससे एकत्रित लोगों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए. चार अधिकारी भी घायल हुए. एसडीएम रमेश बाबू के पैर में चोट आई है. सीओ संभल के पैर में गोली लगी.
संभल हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह घटना विपक्ष की वजह से हुई, यह गोधरा कांड की तरह विपक्ष की पूर्व नियोजित रणनीति थी. यह सर्वेक्षण टीम पर हमला नहीं था बल्कि भारत के संविधान और लोकतंत्र पर हमला था. वे देश को जलाना चाहते हैं. वे संभल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जो लोग मारे गए, वे हमलावरों की गोली से मारे गए, पुलिस की गोली से नहीं, यह पोस्टमार्टम से स्पष्ट है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा."
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हमले में घायल सब इंस्पेक्टर एकता चौकी प्रभारी दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जियाउर्रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों पर भीड़ को भड़काने का आरोप है.
संभल के ताजा हालत बताते हुए मुरादाबाद के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने कहा संभल के हालात कंट्रोल में हैं. उस इलाके को छोड़कर दुकानें खुली हैं स्थिति सामान्य हैं. जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं कड़ी कार्रवाई होगी और एनएसए तक की कार्रवाई संभव है.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के मामले में संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और अन्य कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों पर दंगाइयों को भड़काने का आरोप है.
अखिलेश यादव के अनुसार, संभल की जामा मस्जिद का पहली बार सर्वेक्षण हुआ तो लोगों ने सहयोग किया और उस समय अधिकारियों ने कहा था कि सर्वे का पूरा हो चुका है. उन्होंने सवाल किया कि दूसरी बार सर्वे का आदेश किसने दिया? जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि हालिया विधानसभा उपचुनावों में हुई ‘धांधली और लूट’ को छिपाने के लिए यह घटना कराई गई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार नफरत की राजनीति हो रही है, उसका दुष्प्रभाव संभल की घटना है. जिस तरह से वहां लोग मारे गए हैं इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. आने वाले समय में मैं स्वयं संभल जाऊंगा.
संभल की घटना पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "लोग लाशों पर राजनीति करने का ख्वाब देखते हैं. जिनकी मृत्यु हुई वो दुखद है. जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि किसी चीज को उकसाने की बजाय शांतिपूर्ण वातावरण बने इसके लिए कोशिश करनी चाहिए."
संभल में पथराव की घटना पर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, "अभी संभल में स्थिति शांत है. वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस मामले में जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क और एक स्थानीय विधायक के बेटे के खिलाफ भड़काने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. 4 लोगों की मौत हो गई है.घायलों का इलाज चल रहा है. सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो NSA भी लगाया जाएगा."
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल हिंसा में पुलिस की गोली से लोगों की मौत हुई. अखिलेश ने कहा कि जानबूझकर सरकार ने हिंसा कराई, मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा कराई. सर्वे में जिम्मेदार लोगों ने पूरा सहयोग किया.
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता और यूपी स्थित नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हापुड़ में रोक दिया. वह संभल में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे. संभल में प्रशासन ने बाहरी लोगों और नेताओं की एंट्री पर पाबंदी लगा रखी है. संभल में धारा 163 लागू है.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल में फायरिंग नहीं , मर्डर है. दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही हो. यूपी में कानून व्यवस्था है या नही ? हिंसा की निष्पक्ष जांच कैसे होगी किस बुनियाद पर सर्वे किया गया है. संविधान के फंडामेंटर राइट्स पर उल्लंघन है दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए. जिस पे चाहे कर लीजिए एफआई. जज, जयूरी आप हैं. इस तरह के सर्व से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं है
एसपी ने कहा कि संभल में धारा 163 लागू है. चप्पल जूतों के बीच ये हथियार भी बरामद हुआ है. इससे पता चलता है कि उनका क्या उद्देश्य था. पत्थरबाजों की मंशा को पुलिस ने पूरा नहीं होने दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ये शांति व्यवस्था कायम रहेगी. जियाउर्ररहमान बर्क को 167 बी का नोटिस दिया गया था. उन्होंने भीड़ को उकसाया था. उसी का कारण था कि एकसाथ कई लोग आ गए. भीड़ की तरफ से फायर आया. 25 गिरफ्तारी हुई है . सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. संभल में मामला कंट्रोल में है. इंटरनेट कल भी बैन रहेगा. 3 लोगों की मौत हो चुकी है
डीएम ने कहा कि कल से स्थितियां पूरी तरह सामान्य हैं. पूरी टीम ग्राउंड पर हैं, स्थितियां पूरी तरह सामान्य हैं. 19 नवंबर को सब शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था. कल भी 10 बजे तक पूर्ण शांति थी. जैसे ही यह घोषणा हुई कि सर्वे समाप्त हो चुका है, इसके बाद पथराव शुरू हो गया. इसकी योजना रातों रात बनाई गई थी. इन्होंने अपने ही लोगों के उपर पत्थरबाजी की. घऱों से भी हथियार बरामद हुए हैं. 10-15 किमी के एरिया से लोगों को बुलाया गया था.
संभल मामले में जियाउर्ररहमान बर्क को 167 बी का नोटिस दिया गया था.उन्होंने भीड़ को उकसाया था. उसी का कारण था कि एकसाथ कई लोग आ गए. भीड़ की तरफ से फायर आया. 25 गिरफ्तारी हुई है.
जियाउर्ररहमान बर्क ने कहा कियह प्री प्लान्ड घटना है। मुस्लिम समाज के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है। आजादी के बाद ऐसा की नहीं हुआ।डीएम और एसपी ने सर्वे कराया गया। जुम्मे की नमाज हमें नहीं पढ़नी दी गई। ये लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे थे
सँभल हिंसा मामले में दो थानों में 07 मुकदमे दर्ज हुए हैं एसपी सँभल ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ और स्थानी सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। दंगाई को भड़काने का आरोप है
नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी - कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा, "संभल की घटना में 4 लोगों की जान गई. हिंसा किसी चीज का हल नहीं है. हर हिंसा के पीछे कोई कारण होता है, उसे जानना जरूरी है. लगातार किसी धार्मिक स्थल पर बार-बार अपना आधिपत्य दिखाने और उसे अपने हिस्से में लेने की कवायत चल रही है वो अच्छी नहीं है...ये पुलिस, प्रशासन और सरकार तीनों की विफलता है."
संभल में हुई हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-"संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना - जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है.
संभल हिंसा पर भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं. मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें. हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े.
संभल हिंसा में मारे गए चार युवकों में से दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 315 बोर की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है. वहीं एक आरोपी के पास से धारदार हथियार भी मिला है.
संभल हिंसा पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "संभल में जो हुआ वह बेहद दुखद है. लड़कों पर सीधी गोली चलाई गई, जिससे भयावह स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने इलाके में दंगा भड़काया, जिससे हिंसा और बढ़ गई."
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने संभल हिंसा को लेकर कहा-"एक बार सर्वे हो चुका था, तो सुबह 6 बजे डीएम को क्या जरूरत थी जाने की. जज ने किसी के पक्ष में कोई फैसला नहीं सुनाया. अगर जज ऐसे फैसले देने लगें तो ये लोग पूरे देश में आग लगा देंगे."
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या' के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने संभल हिंसा पर कहा कि अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया. प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा. सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए. प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें.
संभल हिंसा पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि देश में कुछ स्थानों पर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को खतरे में डाला जा रहा है. इस तरह की घटनाएं एकजुटता के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं. इससे समाज में विभाजन बढ़ रहा है.
बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संभल की घटना से स्पष्ट है कि इन लोगों को संवैधानिक संस्थाओं को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना आता है. इन लोगों ने हमेशा संविधान को ठेंगा दिखाने का काम किया है.
संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा मस्जिद का सर्वे पहले ही हो चुका था, पर जानबूझकर सुबह टीम भेजी गई, जिससे माहौल खराब हो और चुनावी मुद्दों पर चर्चा न हो पाए, संभल में कोई भी इंसाफ की उम्मीद न छोड़े.
मुरादाबाद के मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने संभल में 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक के पास से अभी तक का अनोखा हथियार बरामद हुआ है जिसमें दोनो तरफ धार हैं. दो लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 315 बोर की गोली लगने से मौत बताई गई है.
संभल हिंसा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि 30 नवंबर तक जिले में निषेधाज्ञा लागू है. डीएम ने आदेश दिया है कि शहर में हुई हिंसा के बाद भी बाहरी व्यक्ति समेत जनप्रतिनिधि व समाजिक संगठन का कोई भी पदाधिकारी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा. अगर यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो, उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 233 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पुलिस और मुस्लिम समाज के बीच हुई झड़प, पत्थरबाजी और गोलीबाज़ी में 3 युवकों की मौत हुई. इस घटना पर अजमेर शरीफ से ख़ादिम सैय्यद सरवर चिश्ती ने एक बयान जारी कर दुख जताया है. सैयद सरवर चिश्ती ने संभल घटना पर कहा कि बाबरी मस्जिद मामले के बाद सोचा था अब कोई मंदिर मस्जिद जैसे मामले नहीं होंगे, लेकिन देश में बढ़ते धर्म स्थलों को लेकर बिगड़ते हालात बेहद अफसोस जनक हैं. जिस तरह से संभल में कानून की धज्जियां उड़ाई गईं और 3 लोगों की मौत हुई वह बेहद ही दर्दभरा है.
संभल एसडीएम ने ईंट, पत्थर, ज्वलनशील पदार्थ और विस्फोटक पदार्थो की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाई है. छतों पर ईंट पत्थर जमा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
रविवार के दिन संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. इसी बीच अब जिला अधिकारी संभल ने बाहरी व्यक्ति , सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों के संभल में बिना इजाजत प्रवेश पर रोक लगाई है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार और प्रशासन ने 'चुनावी गड़बड़ी से ध्यान हटाने के लिए' हिंसा की साजिश रची. लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, 'चुनाव के बारे में चर्चा को बाधित करने के लिए सुबह जानबूझकर एक सर्वेक्षण दल भेजा गया था. इसका उद्देश्य अराजकता पैदा करना था ताकि चुनावी मुद्दों पर कोई बहस न हो सके.' यादव ने भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए राज्य में नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के दौरान “इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग” का भी आरोप लगाया और कहा कि अगर निर्वाचन आयोग ईवीएम की फोरेंसिक जांच करवा ले तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
BJP पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, 'किसी को भी कानून तोड़ने का कोई अधिकार नहीं है. अगर अदालत ने कोई आदेश पारित किया है, तो उसे लागू किया जाएगा. जो लोग आदेश में संशोधन चाहते हैं, उनके लिए न्यायिक प्रक्रिया उपलब्ध है.' भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता अजय आलोक ने हिंसा के लिए 'घमंडिया गठबंधन' को जिम्मेदार ठहराया. भाजपा नेता अक्सर ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए ‘घमंडिया’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों ने संभल में हुई हिंसा के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि पार्टी ने अपनी 'नफरत की राजनीति' को बढ़ावा देने के लिए मस्जिद में सर्वेक्षण दल भेजा था. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) गठबंधन अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है.
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सरकारी गोलियाँ बहुजनों पर सीधे चलती हैं. यह कोई मिथक नहीं, बल्कि एक कटु सत्य है, जिसे हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. चाहे वह एससी/एसटी आंदोलन हो, किसान आंदोलन हो या सीएए विरोधी आंदोलन—हर बार सरकार के इशारे पर पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर सीधी गोली चलाकर हमारे लोगों की जान ली है. आज संभल में हुई हिंसा में तीन मुसलमानों की जान गई है. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मैं जल्द ही घायल पुलिसकर्मियों से मिलकर इस हिंसा की सच्चाई देश के सामने लाने का प्रयास करूंगा. साथ ही, मैं पुलिसकर्मियों को यह याद दिलाना चाहूंगा कि उनकी वर्दी संविधान ने दी है और उन्हें संविधान का ही पालन करना चाहिए, न कि किसी 'ऊपरी आदेश' का. कल मैं संभल जाऊंगा और इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करूंगा. हम अपने पीड़ित परिवारों को अकेला नही छोड़ेंगे. आगामी संसद सत्र में मैं सरकार की आंखों में आंख डालकर कहूंगा कि हमारे लोगों की जान इतनी सस्ती नहीं है. साथ ही, मैं संभल के नागरिकों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है. हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेंगे. यह लड़ाई केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों की है. आइए, हम सब मिलकर एकजुट रहें और संविधान के प्रति अपनी आस्था बनाए रखें.
जमीयत उलमा-ए-हिन्द ( अरशद मदनी ) ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बिना मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए एक खास तेजी क़े साथ दूसरी बार टीम सर्वें करने पहुंची. पुलिस औऱ हिन्दू पक्ष क़े वकीलों क़े साथ ऐसे लोग भी थे जो मस्जिद क़े पास सड़को पर जय श्री राम क़े नारे लगा रहे थे. जिसको सुनकर मुस्लिम नौजवान घरों से निकले.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साज़िश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गये, उनके ख़िलाफ़ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुक़दमा दर्ज हो और उनके ख़िलाफ़ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे। उप्र शासन-प्रशासन से न कोई उम्मीद थी, न है,
संभल : संभल तहसील में कल 25 नवंबर को नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं।
संभल में पत्थरबाजी की घटना पर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा - पुलिस की तरफ से गोली नहीं चलाई गई है अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की जा रही है. आगे पोस्टमार्टम होगा तो स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी. जिस किसी ने भी संभल की शांति व्ययवस्था को भंग करने की कोशिश की है हम उसको बख्शेंगे नहीं चाहे वह किसी भी बड़े पद पर क्यों ना हो. कानून सभी के लिए बराबर है. जानबूझकर यहाँ शांति व्ययवस्था को भंग करने की कोशिश की गई. युवाओं को आगे किया गया ताकि बाद में यह कहा जा सके की युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. अदालत की कारवाई पर सर्वे के लिए टीम गई थी वहां पुलिस पर पत्थरबाजी हुई. यह पत्थरबाजी उकसावे के साथ हुई थी जैसे किसी ने उनको उकसाया हो.
संभल में पथराव की घटना पर संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, "...स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है...इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं...कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कुछ वाहनों को आग लगा दी और पुलिस को निशाना बनाया गया...पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया...जब डीएम और डीआईजी गश्त कर रहे थे, तो दो महिलाओं ने उन पर पथराव किया और देसी कट्टे से फायरिंग की गई और एक पीआरओ के पैर में गोली लग गई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...उनके खिलाफ एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज की गई है और 20-22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं...हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि कोई साजिश थी या नहीं..."
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संभल पर बयान दिया. उन्होंने लिखा- तुझ को कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा कितने आँसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें #संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग में तीन नौजवानों की मौत हुई है।अल्लाह से दुआ है के अल्लाह मरहूमीन को मग़फ़िरत अदा करे और उनके घर वालों को सब्र ए जमील अदा करे। इस हादसे की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। जो अफ़सर ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिए।
संभल विवादित मस्जिद और हरिहर मंदिर के मामले में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. छत से की गई दूसरे समुदाय द्वारा फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में नोमान,उम्र42, बिलाल,उम्र32 और नईम,उम्र 25 की पहचान हुई है.
उपद्रव करने के आरोप में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने जानकारी दी.
संभल, उत्तर प्रदेश: संभल पत्थरबाजी की घटना पर मंडल आयुक्त अनंजय कुमार सिंह ने बताया, "आज कोर्ट के आदेश से 7 बजे से 11 बजे तक सर्वे किया जाना था. शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा था इसी दौरान कुछ लोग एकत्रित होकर जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे. वहां पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा मौजूद थी हालांकि कुछ समय बाद वे पथराव करने लगे... पहचान की जा रही है कि इसमें कौन लोग शामिल थे. घटना में हमारे जवान भी घायल हुए हैं... पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. सर्वे की टीम अपना काम करके रवाना हो चुकी है... फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और सब कुछ ठीक चल रहा है."
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं होता है. संभल में जो आज टीम गयी थी कोर्ट के आदेश पर गयी थी. समाजवादी पार्टी गुडंई,लूट आराजकता ,मवाली फैलाती है सब को पता है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा, "संभल में जो एक समुदाय की ओर से हमला किया गया और वो भी सरकारी तंत्र पर, ये हमला सरकारी तंत्र पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है...अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस ढंग से ये हमला किया गया."
संभल पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जान कर संभल में सर्वे टीम को भेजा गया संभल की घटना सरकार ने करवाया है. संभल की घटना मुद्रदे को भटकाने के लिये हुआ है. संभल में अखिलेश का दावा है एक नौजवान की मौत हुयी है दूसरे साईड को कोई सुनने वाला नहीं है.
संभल पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जान कर संभल में सर्वे टीम को भेजा गया संभल की घटना सरकार ने करवाया है. संभल की घटना मुद्रदे को भटकाने के लिये हुआ है. संभल में अखिलेश का दावा है एक नौजवान की मौत हुयी है दूसरे साईड को कोई सुनने वाला नहीं है.
संभल पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जान कर संभल में सर्वे टीम को भेजा गया संभल की घटना सरकार ने करवाया है. संभल की घटना मुद्रदे को भटकाने के लिये हुआ है. संभल में अखिलेश का दावा है एक नौजवान की मौत हुयी है दूसरे साईड को कोई सुनने वाला नहीं है.
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "...पत्थरबाजी और तोड़फोड़ उचित नहीं है। मैं संभल के मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे इस्लाम की अमन-चैन की शिक्षा को बनाए रखें। जहां तक अदालती कार्यवाही का सवाल है, जामा मस्जिद हमारी है। इसकी मीनारें, दीवारें और गुंबद इस बात का सबूत हैं कि यह एक तारीखी मस्जिद है। हम कानून और मजबूत सबूतों के जरिए इस मामले से लड़ेंगे और इसमें सफलता हमारी ही होगी..."
सँभल में दो युवकों की मौत हो चुकी है सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि वह भी घायल हुए है. दो युवकों के मरने की पुष्टि सीओ अनुज चौधरी ने की है.
सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि पत्थरबाजी तो होगी ही, अगर ये बूथ लूटेगें तो जनता निराश होकर क्या करेगी.
सपा से पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. देश को कहा लेकर जाना चाहते है ये लोग. सभी से अपील है धैर्य रखें. मंदिर और मस्जिद रहेगा. सर्वे के बाद क्या होगा. लोग इससे परेशान हैं.
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं...वे संभल जिले में हिंसा के पीछे हैं...मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से अपील करना चाहूंगा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो यहां हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं..."
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि , "न्यायालय द्वारा 19 नवम्बर को पारित आदेश के अनुपालन में आज प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक एडवोकेट कमिश्नर द्वारा दूसरे दिन का सर्वेक्षण किया गया. इस सर्वेक्षण के दौरान सभी सुविधाओं का अध्ययन किया गया. न्यायालय द्वारा निर्देशित वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का अनुपालन किया गया है तथा अब यह सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है. रिपोर्ट 29 नवम्बर से पूर्व अथवा 29 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी."
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे के बाद संभल और मुरादाबाद मे तनाव की स्थिति है. संभल में सर्व के दौरान जो हुआ है उसके लिये शासन और प्रशासन जिम्मेदार है। संभल में दोनों साईड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिये. संभल के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखे.
संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया का कहना है, "सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। सर्वे टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है। शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"
योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कानून का पालन करना होगा. तुगलकी फरमान नहीं चलेगा. आराजकता ,गुंडई योगी जी के सरकार में नहीं चलेगा. कानून उनको ठीक कर देगा.सभी को न्यायलय का सम्मान करना होगा. पत्थर वाली गुंडई नहीं चलेगा. पत्थरबाजी और गुंडई नहीं चलेगा. इसका मतलब है की सपा के लोग ये सब करवा रहे है.
संभल के शाही जामा मस्जिद में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण दल पहुंचा. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
एसपी संभल कृष्ण कुमार ने कहा कि Survey खत्म हो गया है. सभी लोगों को Identify किया जाएगा. ड्रोन फुटेज से हम लोगों को खोजेंगे. जिन गाड़ियों पर पुलिस लिखा है उनको आग लगाई गई है. अपनी गाडियों को कुछ नहीं किया. कार्यवाही की जा रही है .
संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, "कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी."
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की।
संभल में अधिकारियों की नजर सोशल मीडिया पर भी है ताकि माहौल न बिगड़े. फिलहाल इलाके में इंटरनेट की सुविधाएं जारी हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
मौके पर संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे, लेकिन फिर भी माहौल बिगड़ता चला गया. पुलिस द्वारा किए जा रहे सर्वे के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रोष जताया. इसी बीच, हिंसक झड़पें शुरू हो गईं. भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया और साथ ही फायरिंग भी की गई. इस बीच, पुलिस को खुद को बचाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. फायरिंग और पथराव के बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित शाही जामा मस्जिद के रविवार को सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हिंसा फैल गई.
बैकग्राउंड
Sambhal Violence Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह 29 नवंबर के बाद कोर्ट में पेश किए जाएगी. इस दौरान जमकर आगजनी और प्रदर्शन हुए. वहीं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैें. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है, कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. शहर का इंटरनेट बंद कर दिया है और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सीसीटीवी से प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाएगी. दरअसल एक पक्ष का दावा है कि संभल जामा मस्जिद वाली जगह हरिहर मंदिर है. इसके लिए विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में एक पक्ष कोर्ट पहुंचा और वहां से सर्वे का आदेश मिला.
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की. संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, "कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी."
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए जब सर्वेक्षण दल पहुंचा तो पथराव की घटना हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
संभल के शाही जामा मस्जिद में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण दल पहुंचा. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -