संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- उपचुनाव के बाद बौखला गए हैं सपा नेता
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव के बाद सपा के लोग बौखला गए हैं.
![संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- उपचुनाव के बाद बौखला गए हैं सपा नेता Sambhal jama masjid news Acharya Pramod Krishnam claims samajwadi party is behind this संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- उपचुनाव के बाद बौखला गए हैं सपा नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/443933423d2cedf84f2297ca4dcec9c01732432386642369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश स्थित संभल के जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम ने अपना काम पूरा कर लिया है. इस दौरान कुछ जगहों पर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि इसके पीछे समाजवादी पार्टी है.
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं.वे संभल जिले में हिंसा के पीछे हैं.मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से अपील करना चाहूंगा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो यहां हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.'
वहीं पथराव की घटना पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, '.यह खत्म होना चाहिए, यह बहुत गलत चलन है.'
सपा से पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. देश को कहा लेकर जाना चाहते है ये लोग. सभी से अपील है धैर्य रखें. मंदिर और मस्जिद रहेगा. सर्वे के बाद क्या होगा. लोग इससे परेशान हैं.
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने संभल पर कहा कि अगर ये लोग बूथ लूटेगें तो जनता क्या करेगी.
कांग्रेस इमरान मसूद ने कहा कि देश के अंदर इस तरीके की चीजें हो रही हैं. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए . कुछ लोग एजेंडे तहत कर रहे है ये सब. लोगों को समझना होगा पत्थरबाजी से कुछ नहीं होता.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं होता है. संभल में जो आज टीम गयी थी कोर्ट के आदेश पर गयी थी. समाजवादी पार्टी गुडंई,लूट आराजकता ,मवाली फैलाती है सब को पता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)