UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों में संकेत दे दिया है कि सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद इस सीट से सपा का प्रत्याशी कौन होगा. संभल पहुंचे अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए संभल लोक सभा सीट पर टिकिट डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के परिवार को ही देने का एलान किया.
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी आपकी भावनाओं को समझती है, डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की सियासी विरासत को उनका परिवार ही संभालेगा. आप लोग चुनाव की तैयारी करो कोई कमी न रहने पाए. अखिलेश यादव के इशारे के बाद माना जा रहा है कि बर्क के विधायक पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिल सकता है. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि सबसे बड़ी लड़ाई इस बार देश में होने जा रही है वह संविधान को बचाने की है. बाबा साहब ने जो संविधान दिया वह सबको बराबर का हक और सम्मान देता है. इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है."
कुंदरकी से विधायक हैं जियाउर्रहमान बर्क
बता दें कि जियाउर्रहमान बर्क दिवंगत सपा सासंद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं और वह यूपी के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा से विधायक हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी उम्मीदवार कमल कुमार को बड़े अंतर से हराया था.
अब आगामी लोकसभा चुनाव में वह सपा के टिकट पर संभल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि दादा शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव बर्क के परिवार को ही इस सीट पर उम्मीदवार बनाएंगे. बता दें कि संभल सीट पर साल 2019 के चुनाव में शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को हराया था.