Sambhal Shahi Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद मामले में मस्जिद कमेटी ने संभल की जिला अदालत में दाखिल मुकदमे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर याचिका दाखिल की गई है. याचिका के जरिए जिला अदालत में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है.
मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में अदालत का अंतिम फैसला आने तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है. कमेटी ने अपील की कि मस्जिद सर्वे को लेकर एडवोकेट कमिश्नर की जो रिपोर्ट है उसे भी सार्वजनिक नहीं किया जाएं और निचली अदालत के सर्वे आदेश की आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है.
मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी आज सुबह ही याचिका दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर दस्तखत करने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. कमेटी की इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है. हिंदू पक्ष ने पहले ही कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखी है कि हिंदू पक्ष को सुने बिना कोर्ट सीधे तौर पर कोई फैसला नहीं जारी करेगी.
बता दें कि हिन्दू पक्ष की ओर से संभल की शाही मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है, जिसके बाद जिला अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से मुस्लिम पक्ष की ओर से याचिका दाखिल किए जाने की तैयारी की जा रही थी. और अब इसी क्रम में आज मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
आगरा में औरंगजेब की हवेली पर चला बुलडोजर तो भड़के अखिलेश यादव, ASI से कर दी ये मांग