संभल मस्जिद में सर्वे के मामले में मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जुमे की नमाज से पहले कही ये बात
Sambhal Masjid News: BSP चीफ मायावती ने संभल मस्जिद मामले में प्रतिक्रिया दी है. उनेहोंने इस ममले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है.
![संभल मस्जिद में सर्वे के मामले में मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जुमे की नमाज से पहले कही ये बात Sambhal masjid news Mayawati first reaction on the matter of survey in Sambhal Mosque संभल मस्जिद में सर्वे के मामले में मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जुमे की नमाज से पहले कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/737bab42d9f680135c4a7b38882faa761731470201397856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal Masjid News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संभल मस्जिद मामले में प्रतिक्रिया दी है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है. संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के एक आदेश के बाद रात को ही सर्वे कराया गया था. जुमे की नमाज को लेकर पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए.
यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) November 22, 2024
कब होगी जुमे की नमाज?
शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 1:30 बजे होगी. मस्जिद कमेटी ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने मुहल्लों की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें और भीड़ न लगाएं शाही जामा मस्जिद में आस पास के जो लोग नमाज पढ़ते आये हैं वही आज जुमे की नमाज यहां शाही जामा मस्जिद में पढ़ें. कानून व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करें.
जिला प्रशासन अलर्ट
मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बैरिकेटिंग लगाकर किए गए बंद सिर्फ एक रास्ते को नमाज़ियों के लिए खोला गया. भारी पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई. मस्जिद के चारों तरफ इलाके के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर कड़ी निगरानी जारी है. जिले की पुलिस सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है.
संभल मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले हाई सिक्योरिटी, सर्वे के आदेश के बाद पुलिस-PAC तैनात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)