UP Politics: 'पैसे से पूजा नहीं होती, मुसलमान नमाज...' योगी सरकार के रामायण आयोजन पर सपा सांसद बर्क का बयान
Sambhal News: समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि ये लोग यह क्यों नहीं समझते कि आज देश इनके हाथ में है, कल दूसरों के हाथ में भी तो आएगा. कानून के हिसाब से काम करें तभी देश आगे बढ़ेगा.
Sambhal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा होने के बाद उनकी संसद सदस्यता चले जाने पर संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि अभी तो उनके पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता है. लेकिन आज हुकूमत जिनके हाथ में है, उन्होंने 2024 का चुनाव जीतने के लिए जो देश में हालात पैदा कर दिए हैं. इससे आग और ज़्यादा भड़केगी, लोगों के अंदर मुकाबला करने का जज्बा और ज्यादा बढ़ेगा.
समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि ये लोग यह क्यों नहीं समझते कि आज देश इनके हाथ में है, कल दूसरों के हाथ में भी तो आएगा. कानून के हिसाब से काम करें तभी देश आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा. सपा सांसद ने कहा कि आज देश के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं. लोगों को पेट भर रोटी भी नहीं मिल पा रही है.
रामायण आयोजन के लिए सरकार पर साधा निशाना
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नवरात्रि में योगी सरकार के मंदिरों में रामायण आयोजन के लिए एक-एक लाख रुपये देने पर कहा कि पैसे से पूजा नहीं होती है, ये पूजा में भी अपनी राजनीति कर रहे हैं. मुसलमान नमाज पढ़ते हैं उन्हें क्या कोई पैसे देता है पैसे देकर पूजा नहीं होती है. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नवरात्रि में योगी सरकार के मंदिरों पर रामायण आयोजन के आदेश पर हमला बोला है.
सपा सांसद ने कहा कि जहां तक इबादत और पूजा का सवाल है यह पैसों से नहीं की जाती है. आदमियों के दिल की भावना है जो उससे गलतियां होती हैं गुनाह होते हैं, उनको खत्म करने के लिए उनकी माफी चाहने के लिए बगैर पैसों के इबादत की जाती है और यह कोई तरीका नहीं है कि आप उसमें भी सियासत को दखल दे रहे हैं. आप पैसे देकर पूजा करा रहे हैं तो पूजा ही कब होगी, पूजा तो वह है जो आदमी दिल से करे, खुद करें मुसलमान नमाज पढ़ते हैं तो क्या कोई उन्हें पैसा देता है, लेकिन हम अपने गुनाहों की माफी के लिए नमाज पढ़ते हैं. हमसे रोज गलतियां होती हैं उसकी माफी के लिए इबादत करते हैं.
यह भी पढ़ें:-