Ziaur Rahman Barq News: संभल से सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क के घर के बाहर और आसपास के इलाके में पुराने बिजली के तारों को हटाया जा रहा है और नए बिजली के तार लगाए जा रहे. ये कार्रवाई बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं. नए तारों के साथ कुछ बिजली के खंभों को भी लगाया गया है. वहीं बीते रोज जहां सांसद के घर पर नए बिजली के मीटर लगाए गए थे. वहीं आज सांसद के मोहल्ले, पड़ोसियों के यहां बिजली के नए स्मॉर्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पुराने तार कटे हुए थे, नए केबल लगा रहे हैं. जहां पोल की जरूरत है वहां पोल भी लगा रहे हैं. इससे लाइन लॉस में कमी आएगा. कटिया लगाकर लोग बिजली इस्तेमाल कर रहे थे. इसलिए नए केबल और मीटर के साथ बॉक्स भी लगा रहे हैं और उसी से सप्लाई जाएगी. पहले केबल 95 mm square की थी और अब 120 mm square की है. ये ज्यादा सेफ है. पुराने डैमेज खंभे को भी बदल रहे हैं.
बिजली कर्मचारियों ने बताया कि, सांसद के घर के सामने वाले खंभे से सांसद के घर पर भी बिजली की सप्लाई होती है. वहीं सांसद के घर के पड़ोस में नया मीटर लगाने वाले कर्मचारी नीरज सिंह ने बताया कि अभी सप्लाई बाधित है, नया मीटर लगाया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए मीटर के साथ केबल भी बदले जा रहे हैं.
इस तरह काम करेगा स्मार्ट मीटर
संभल में लग रहे स्मॉर्ट मीटर के बारे में बिजली विभाग संभल के एसडीओ 1 संतोष त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज से बताया कि, पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर कम्यूनिकेट नहीं करता था और रीडिंग लेने जाना पड़ता था. नए स्मॉर्ट मीटर से कंज्यूमर रीडिंग देख सकता हैं. PVVNL smart meter एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कंज्यूमर नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा फिर कंज्यूमर अपने खपत की, वोल्टेज और डिमांड के बारे में आसानी से जानकारी ले सकेगा. वो बताते हैं कि इसकी मॉनिटरिंग पश्चिमांचल विद्युत विभाग कर सकता है. ये ज्यादा सुरक्षित है और चोरी आसानी से नहीं हो सकता.
संतोष त्रिपाठी बताते हैं कि अभी इलाके के जर्जर तार बदले जा रहे हैं, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स को लॉक किया जा रहा है तो कही से भी हुकिंग (कटिया) की संभावना नहीं होगी. इससे लाइन लॉस में कटौती होगी. जो मीटर लगाए जा रहे हैं उसकी रिडिंग उपभोक्ता मोबाइल से भी देख सकते हैं. संतोष त्रिपाठी का कहना है कि ये नियम में है अगर उपभोक्ता का मीटर बदला जाता है तो पुराना मीटर लैब में आता है और जांच करता है. उनका कहना है कि NCC और स्मॉर्ट मीटर की टीम दीपा सराय मोहल्ले में काम कर रही है और कल करीब 83 मीटर बदले गए हैं. आज 100-150 मीटर बदल दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ें: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामले में FIR दर्ज, पिता पर धमकाने का आरोप