जफर अली की गवाही पर जियाउर्रहमान की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सबको पता है 161 में...
Samabhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में बीते साल नवंबर में हुई हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग का गठन हुआ था. आयोग, मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Samabhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता जियाउर्रहमान बर्क ने शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गवाही पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 161 के बयान कैसे दिए जाते हैं, सबको पता है. न्यायालय के सामने जफर साहब जो कहेंगे वो देखा जाएगा.
पुलिस जांच को लेकर सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने कहा कि हाल ही में वे जांच के सिलसिले में पुलिस के पास गए थे, जहां तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई. उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि हर सवाल का सही और स्पष्ट जवाब दें. और अब जांच आयोग के सामने अपनी बात रखने आये हैं.
जफर के 161 बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह बयान पुलिस द्वारा लिखा जाता है और उस पर कोई हस्ताक्षर नहीं होते, इसलिए इसे अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता. उन्होंने उम्मीद जताई कि जफर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया होगा, और अगर पुलिस ऐसा दावा कर रही है तो न्यायालय के सामने सब स्पष्ट हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि न तो उनके सामने और न ही मीडिया के सामने जफर ने कोई बयान दिया है, इसलिए पुलिस के बयानों पर विश्वास नहीं किया जा सकता. अगर सिर्फ पुलिस के कहे को ही अंतिम मान लिया जाए तो न्यायालय की कोई जरूरत नहीं रह जाती.
कोर्ट का सहारा ले रहे हैं- जियाउर्रहमान बर्क
सांसद ने यह भी कहा कि जो कार्यवाही उनके खिलाफ हो रही है, उससे कई सवाल उठते हैं, लेकिन उन्हें न्यायालय पर भरोसा है. उन्होंने बताया कि कई गलत रिपोर्ट्स के खिलाफ वे कोर्ट का सहारा ले रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे.
मुर्शिदाबाद व हिंसा पर उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं रखते. वक्फ मामले को लेकर उन्होंने बताया कि वह पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में हैं और उनकी ओर से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद केस लड़ रहे हैं. अंत में उन्होंने कहा कि देश में संविधान और कानून का राज होना चाहिए और उन्हें न्यायालय से इंसाफ की पूरी उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

