Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के हयात नगर थाना क्षेत्र के नवादा सरायतरीन में 9 नवंबर गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी. पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. घटना में दो साल की बच्ची जन्नत की मौत हो गई जबकि तीन साल की मन्तशा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी मुन्ना उर्फ अशरफ को हिरासत में ले लिया है.


चार माह पहले किया था प्रेम विवाह
घटना की सूचना मिलने पर एसपी संभल व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. हयात नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नवादा सरायतरीन निवासी अशरफ उर्फ मुन्ना रिक्शा चालक है. परिवार वालों के अनुसार वह शराब का आदी है. बताया जाता है कि, आरोपी मुन्ना ने करीब चार माह पहले पड़ोस में रहने वाली शाइस्ता बेगम से प्रेम विवाह किया था. शाइस्ता बेगम की शादी थाना क्षेत्र के ही मुहल्ला चकली निवासी चांद रजा के साथ हुई थी, जिससे उसके पास दो बेटियां मंतशा (तीन वर्ष) व जन्नत (दो वर्ष) हुई थी. चांद किसी मामले में जेल चला गया.


इसी बीच शाइस्ता और अशरफ उर्फ मुन्ना के बीच प्रेम संबंध हो गया और चार माह पहले दोनों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद सबकी सहमति से दोनों का निकाह करा दिया गया था. ऐसे में शाइस्ता अपनी दोनों बच्चियों के साथ मुहल्ला नवादा में अशरफ के साथ रहने लगी थी.


 पत्नी से की मारपीट, घर से निकाला
शाइस्ता ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को अशरफ रिक्शा लेकर वापस लौटा तो नशे में धुत्त था. जहां उसने उससे खाना मांगा, इस पर उसे खाना परोस कर दे दिया. नशे में अशरफ बिना सब्जी के ही रोटी खा रहा था. ऐसे में जब उसने उससे सब्जी के साथ खाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और शाइस्ता के साथ मारपीट करने लगा. आरोप है कि मारपीट करते हुए उसने शाइस्ता को घर से बाहर निकाल दिया और दोनों बच्चियों के साथ कमरे में बंद हो गया.


जहां उसने कमरे में बच्चियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. बच्चियों की चीख सुनकर शाइस्ता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और जैसे तैसे कमरे के अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक नशे में धुत्त अशरफ ने जन्नत की पटक पटककर हत्या कर दी थी. वहीं पास में मंतशा घायल अवस्था में पड़ी थी.
 
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में बच्ची व विवाहिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. घटना की सूचना मिलने पर एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए. चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में मंतशा को हायर सेंटर रेफर किया. जबकि शाइस्ता बेगम का भी इलाज कराया गया. उन्हें भी बेटी के साथ एंबुलेंस से मुरादाबाद भेजा गया है.


पुलिस ने हत्या आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना गंभीर है और आरोपित ई रिक्शा चालक पिता से पूछताछ की जा रही है. एक बच्ची का इलाज जारी है. इस घटना में एक मासूम की बच्ची की मौत हुई है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कडी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: UP News: बस्ती में प्रतिमा ले जाते समय मस्जिद पर गिरा गुलाल, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग