UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल एक अनोखा मामला देखने को मिला है. जनपद संभल के बहजोई ईओ साहब ने कुत्ता खो जाने पर कुत्ते की तलाश में एनाउंसमेंट करा कर कुत्ते को वापस लाने वाले को दो हजार इनाम देने का ऐलान किया है. ईओ साहब के टामी की गुमशुदगी और उसकी लाउडस्पीकर से तलाश की अनोखी कोशिश चर्चाओं में है.
ये पूरा मामला संभल के बहजोई का है जहां के नगर पालिका के ईओ का टामी कुत्ता घर से बाहर चला गया. टामी इसलिए कह रहे हैं कि कुत्ते का नाम भी टामी है. 21 अक्टूबर को हुई टामी की गुमशुदगी के बाद ईओ ने लाउडस्पीकर से कुत्ते के गायब होने और उसे वापस लाने वाले को दो हजार इनाम का ऐलान किया है. इसके बाद बाकायदा ई-रिक्शा में लाउडस्पीकर लगा कर कुत्ते के खोने और उसे वापस लाने पर इनाम की घोषणा की जा रही है.
वहीं टामी की वापसी के लिए कराए जा रहे एनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम रंग और उसके गले में पड़े पट्टे के रंग को भी बताया जा रहा है. ई-रिक्शे पर कुत्ते के फोटो भी लगे हैं, हालांकि ईओ साहब का टामी अभी नहीं मिला है. मगर टामी के लिए हो रहे एनाउंसमेंट और ईओ साहब की टामी से मोहब्बत चर्चाओं में है.
यूपी में दीपावली के बाद इस दिन छुट्टी की घोषणा, योगी सरकार ने किया ऐलान, रखी ये शर्त
घर वालों को इंतजार
बताया जाता है कि टामी को खोजने के लिए पूरे नगर परिषद की टीम लगी हुई है. टामी को खोजने की पूरी कोशिश जारी है और घर वालों को उसके वापस आने का इंतजार है. वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा के ऊपर टामी की तस्वीर लगी है और बकायदा अनाउंस किया जा रहा है. इसके साथ ही इनाम घोषित किए जाने की जानकारी भी दी जा रही है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा पर टामी का रंग और उसके गले में लगे पट्टे के रंग की जानकारी भी दी जा रही है.