सपा सांसद की गाड़ी से 3O साल के शख्स की मौत, स्कॉर्पियो जब्त, ड्राइवर हिरासत में
UP News: उत्तर प्रदेश में सपा के एक सांसद की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. इसमें तीस साल के शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है.
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ की कार की टक्कर से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक्सीडेंट के समय कार में सांसद मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि सपा का झंडा लगी सांसद लिखी काले रंग की स्कार्पियो कार सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ को दिल्ली पहुंचा कर वापस संभल को आ रही थी.
दूसरी ओर से संभल के नखासा थाना इलाके में मोटरसाईकिल सवार गौरव अपने क्लिनिक से आ रहे थे कि सांसद लिखी स्कॉर्पियो कार से एक्सीडेंट हो गया. जिस से वह घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने स्कॉर्पियो कार और उसके ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कार के ड्राईवर के ख़िलाफ़ नखासा थाने में धारा 279, 304 A और 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौरव की मौके पर ही मौत
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा के शव परिजनों को सौंप दिया है. एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने बताया कि स्कॉर्पियो संख्या UP 38 C 0880 और गौरव की मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गयी थी जिस घटना में गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
स्कॉर्पियो चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उसे कार सहित हिरासत में ले लिया गया है. और गौरव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने बताया कि वह कल पूरा दिन संसद में मौजूद थे इस बारे में जानकारी नहीं है.
सपा का ये सांसद न संसद में कर सकेगा वोटिंग, न खर्च कर पाएगा विकास निधि, शपथ लेने पर भी सस्पेंस!