संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान दोपहर करीब 12 बजे जब पुलिस दंगाइयों को खदेड़ रही थी, तभी हिंदू पुरा खेड़ा इलाके में छत से एक महिला ने पुलिस टीम पर भारी पथराव किया था. इसके बाद एक वीडियो से उसकी पहचान हुई.'
कुमार ने बताया कि आरोपी महिला जिगरा (40) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया, 'यह महिला एक महीने से फरार थी. उसे पुलिस ने संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी महिलाओं की भी पहचान की जा रही है.'
CO पर गोली चलाने वाला भी गिरफ्तार
इससे पहले रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पर गोली चलाने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाकर उन्हें घायल करने के आरोपी सलीम नामक व्यक्ति को संभल कोतवाली क्षेत्र में स्थित भूरे खां की जियारत इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया है और वह इलाके का कुख्यात अपराधी है.
उन्होंने दावा किया था कि वारदात के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर में छुप गया था, वह संभल की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था मगर उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. तोमर ने बताया कि सलीम पर पुलिस से कारतूस लूटने का भी आरोप है और पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा, पांच कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
पिछले साल 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में स्थित जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान चली गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा एक उप जिलाधिकारी और कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे. अब तक 54 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.