Sambhal News: स्कूल की लापरवाही के चलते 18 घंटे तक कमरे में बंद रही सात साल की छात्रा, अब स्टाफ पर होगी कार्रवाई
Sambhal Primary School: यूपी के संभल में सरकारी स्कूल की लापरवाही देखने को मिली है. जहां स्कूल की छुट्टी के बाद से लगातार 18 घंटे तक एक सात वर्षीय छात्रा स्कूल में बंद रही.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी स्कूलों में किस हद तक लापरवाही हो सकती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण संभल (Sambhal) जिले में देखने को मिला है. जहां स्कूल की छुट्टी के बाद से लगातार 18 घंटे तक एक सात वर्षीय छात्रा स्कूल में बंद रही. वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
संभल के गुन्नौर (Gunnaur) तहसील के प्राथमिक विद्यालय (Primary School) धनारी पट्टी बालू पट्टी के राजकुमार ने बताया कि मेरी भांजी अंशिका (7) प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 में पढ़ती है. जब बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर 2 बजे बाद वो घर पर नहीं आई तो मेरी मम्मी उसे देखने को आई लेकिन यहां स्कूल मैं कह दिया कि यहां कोई बच्चा नहीं है. सब घर चले गए उसके बाद हमने जंगल में देखा लेकिन हमारी भांजी कही नहीं मिली लेकिन जब स्कूल 8 बजे खुला तो पता चला की अंशिका रात भर स्कूल के कमरे में बंद रही. स्कूल की छुट्टी के बाद से लगातार 18 घंटे तक एक सात वर्षीय छात्रा स्कूल में बंद रही. वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सीएम योगी से चर्चा... अखिलेश के खिलाफ मोर्चा! अब डिप्टी सीएम ने माना मित्र, क्या BJP के साथ जाएंगे ओपी राजभर?
पूरे स्टाफ के खिलाफ होगी कार्रवाई
खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी मिली तो मैं स्कूल आया. एक बच्ची बुधवार को स्कूल मैं बंद रह गई थी. अध्यापकों और शिक्षा मित्रों ने प्रत्येक कमरे को नहीं देखा. यह लापरवाही का मामला है. स्कूल की छुट्टी के बाद से लगातार 18 घंटे तक एक सात वर्षीय छात्रा स्कूल में बंद रही. जिसके बाद अब पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्ची बिल्कुल ठीक है.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya News: सीएम योगी के मंदिर में चढ़ा सवा किलो चांदी का छत्र, कहा- देश में हमेशा ऋषियों की पूजा हुई