Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले संभल की जामा मस्जिद से हुई ये अनाउंसमेंट, की गई जरूरी अपील
Sambhal Jama Masjid से जुमे की नमाज से पहले जरूरी अनाउंसमेंट की गई है. लोगों से अपील अहम अपील भी की गई है.
Samhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा के बाद गुरुवार को शाही जामा मस्जिद से लगातार अनाउंसमेंट की गई. लाउडस्पीकर के जरिए की गई अनाउंसमेंट में लोगों से शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज घरों से ही अदा करने या फिर अपने-अपने घरों के नजदीक मस्जिद में करने की गुजारिश की गई. अनाउंसमेंट करते वक्त कहां गया कि लोग अपनी दुकान खोले अपने-अपने काम पर जाए क्योंकि अब इलाके में शांति है और जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर है.
यूपी पुलिस ने आरआरएफ के साथ किया मार्च
यूपी पुलिस रैपिड रिजर्व फोर्स की कंपनी के साथ शाही जामा मस्जिद और आसपास के इलाके में मार्च किया क्योंकि मामला संवेदनशील है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी है. लोगों के मन से डर खत्म हो और जिंदगी फिर से पटरी पर दौड़े इसलिए लगातार पैट्रोललिंग और मार्च पुलिस फोर्स कर रही है.
ड्रोन से कर रही है निगरानी
यूपी पुलिस अभी भी जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है .वीडियोग्राफी की जा रही है . पुलिस की कोशिश यही है कि कोई भी उपद्रवी अपने घरों को छत पर पत्थर इकट्ठा न कर सके क्योंकि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है और इस मामले की कोर्ट में सुनवाई भी है. ऐसे में किसी भी उपद्रवी की कोई शरारत इलाके में माहौल खराब कर सकती है. इसलिए पुलिस लगातार डॉन के जरिए इलाके में नजर बनाए हुए हैं.
संभल हिंसा में आरोपियों के मोबाइल फोन से पुलिस के हाथ लगा Audio, सुनाई दे रही ये बात
संभल मामले में आया ये ऑडियो
दूसरी ओर संभल हिंसा पर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं. संभल हिंसा के दिन का ऑडियो पुलिस जांच में शामिल किया गया है. ऑडियो में आरोपी लोगों को अपने साथ समान लाने को बोल रहा है. ऑडियो में आरोपी जामा मस्जिद के पास आने को बोल रहा है
दावा किया गया है कि ऑडियो में समीर नाम का शख्स वारिस नाम के व्यक्ति से बात करते हुए जामा मस्जिद के पास आने को बोल रहा है, और अपने साथ सामान लाने को बोल रहा है. ऑडियो के आखिरी में आरोपी समीर फिर वारिस को बोलता है, सामान जरूर लेकर आना.
ऑडियो में पीछे लोगो की भीड़ और शोर की आवाज सुनाई दे रही है. पुलिस को ये ऑडियो गिरफ्तार आरोपी के फोन से मिला है. ये ऑडियो गिरफ्तार आरोपी समीर के फोन से बरामद हुआ है.
समीर को पुलिस ने पत्थरबाजी करने के आरोपी में गिरफ्तार किया है. पश्चिम यूपी में समान लेकर आने का मतलब देसी कट्टा साथ लाने को बोला जाता है.