संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर, तोड़ी गईं सीढ़ियां
Ziaur Rahman Barq News: संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर अवैध अतिक्रमण करके स्लैब बनाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेसीबी मशीन से हटा दिया गया.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को बुलडोजर चला. सपा सांसद के घर के बाहर नाली पर अवैध अतिक्रमण करके स्लैब बनाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेसीबी मशीन से हटा दिया गया. संभल में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
प्रशासन की टीम पिछले कई दिनों से संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत कई घरों के बाहर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. इसी क्रम में आज सपा सांसद के घर पर भी कार्रवाई की गई और उनके घर के सामने बनी स्लैब को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया.
सपा सांसद के घर चला बुलडोजर
संभल एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि संभल में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. आज जुमे की नमाज भी होने है ऐसे में मंदिर और मस्जिद दोनों के आसपास सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. घरों की छतों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. एएसपी ने सभी लोगों से परंपरागत तरीके से नमाज पढ़ने की अपील की इसके साथ ही साफ किया बाहरी लोगों को मस्जिद में आने की इजाजत नहीं होगी.
संभल में मस्जिद एक एएसआई सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के बाद से ही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्हें संभल हिंसा में आरोपी नंबर एक बनाया गया है तो वहीं गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से भी सपा सांसद पर बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. विभाग ने इस मामले में उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया, जिसके बाद उनके घर की बिजली काट दी गई है. ख़बर के मुताबिक जब तक सपा सांसद जुर्माना नहीं भरेंगे तब तक उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा.
राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए