Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी और राजनीतिक लोगों की एंट्री पर बैन लगा रखा है. इन सबको धता बताते हुए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल, मंगलवार सुबह संभल पहुंचा और पीड़ितों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि पीड़ितों की बात वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर बात भी कराई. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी बुधवार को संभल आएंगे.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे पश्चिमी यूपी के नेता, राहुल गांधी के काफिले में छजारसी टोल से शामिल होंगे. मंगलवार सुबर तड़के छुपके से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और राहुल गांधी की टीम के एक अन्य नेता ने यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी और यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी के साथ संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने उनकी बात कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर कराई जिसके बाद राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हुआ है. कांग्रेस नेता संभल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा दे पीड़ित परिवारों से मिले हैं. डीएम संभल ने 10 दिसंबर तक सँभल में निषेधाज्ञा लगा रखी है और बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी है ऐसे में राहुल गांधी की टीम के नेता पीड़ित परिवारों से मिल कर चले भी गए और किसी को भनक तक नहीं लगी.
नीलकंठ महादेव मंदिर या जामा मस्जिद शम्सी? कोर्ट ने टाली सुनवाई, दी अगली तारीख
अजय राय को लखनऊ में पुलिस ने रोका
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को पुलिस ने हिंसा प्रभावित संभल जाने से रोका, जिसके चलते उसके कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस ने रविवार रात को ही राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय और उसके कई नेताओं के आवास के बाहर अवरोधक लगा दिए थे.
कांग्रेस के यह नेता उसकी प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय के साथ संभल दौरे पर जाने वाले थे. जब राय के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभल के लिए कूच करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें अवरोधक लगाकर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और उसके कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की भी हुई.