Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवम्बर को हुई हिंसा के बाद से जहाँ एक तरफ पुलिस और प्रशासन एक्शन में है तो वहीं विधुत विभाग भी बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. संभल में पिछले एक महीने में बिजली चोरी के 1400 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमे 16 मस्जिदें और दो मदरसे भी शामिल हैं. विधुत विभाग बिजली चोरो पर 11 करोड़ का जुर्माना लगा चुका है और 20 लाख की रिकवरी हो चुकी है. 


संभल में बिजली विभाग ने एक माह के भीतर बिजली चोरों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने का मामला सामने आने के बाद अब तक विभाग की ओर से 1400 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है, इनमें 16 मस्जिदें और 2 मदरसे भी शामिल हैं. इस मामले में बिजली विभाग ने 11 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. संभल में बिजली चोरी को लेकर धड़ पकड़ जारी है.


बिजली विभाग ने सपा सांसद पर लगाया था जुर्माना
बता दें कि बीते 14 दिसंबर को संभल जिला प्रशासन ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सपा सांसद के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी थी. वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भी बिजली विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी थी. बिजली विभाग ने सपा सांसद पर बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था और उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. बिजली विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.


विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि, संभल सदर इलाके में अब तक 1400 बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें 16 मस्जिद तथा दो मदरसे भी शामिल है. बिजली चोरों के खिलाफ 11 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. जबकि 20 लाख की वसूली की गई है. जब से यह अभियान चलाया जा रहा है. तब से 22 मस्जिद तथा 1 गिरजाघर के नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी आए है. रात में फीडर पर दस बजे से सुबह 4 बजे तक लोड अधिक रहता था तो ऐसे स्थानों को चिन्हित करके रात में चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं दो दिन पहले 42 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. संभल में विधुत विभाग लगातार बिजली चेकिंग कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP School Closed: मेरठ-हापुड़ समेत कई जिलों में शीतलहर के चलते बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, देर रात DM ने जारी किए आदेश