Exclusive: 'हमें पता लगा भाई को गोली लग गई...' संभल में मारे गए युवकों नईम, कैफ, बिलाल और अयान के परिजनों ने दर्ज कराई FIR
Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हिंसा के दौरान मारे गए चार युवकों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई हिंसा, गोलीबारी और पथराव के दौरान मारे गए चार युवकों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतकों के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए मांग की है कि उन्हें न्याय दिया जाए. संभल हिंसा में नईम , कैफ, बिलाल और अयान मारे गए थए.
मृतक नईम के भाई ने शिकायत देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक के भाई ने शिकायत की उसका भाई हलवाई का काम करता था उसको भीड़ में किसी ने मार दिया उसका शव पड़ा हुआ मिला. हमे न्याय दिलाया जाए.
संभल हिंसा में मारे गए कैफ के परिवार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की FIR कराई गई है. कैफ के पिता ने शिकायत में लिखवाया है मेरा बेटा कैफ कॉस्मेटिक का काम करता था, हमे पता लगा बेटे के किसी ने हत्या कर दी, हमने उसका शव पड़ा हुआ देखा. इस मामले में कार्यवाही की जाए.
Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले संभल की जामा मस्जिद से हुई ये अनाउंसमेंट, की गई जरूरी अपील
अयान और बिलाल के भाई ने क्या कहा?
मृतक अयान के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, इसमे शिकायत की गई मेरा भाई अयान सिलाई का समान लेने मार्किट गया था, मस्जिद के बाद भीड़ ने उसको मार दिया पथराव और फ़ायरिग हो रही थी. एफआईआर में कहा गया है कि मौत से पहले मेरे भाई ने अस्पताल में मुझे पूरी बात बताई थी .
मृतक बिलाल के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई है कि मेरा भाई रेडीमेड कपड़ो की दुकान खोलने गया था, मार्किट बन्द थी वो वापिस आ रहा था मस्जिद के पास हमे पता लगा भाई को गोली लग गई, हमे इंसाफ दिलाया जाए.