Sambhal News: पत्नी के चरित्र पर करता था शक, बेटे को नाजायज समझकर बेरहमी से की हत्या, शव जंगल में फेंका
Sambhal Police: एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मासूम की लाश गांव के ईख के खेत में पड़ी मिली. पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए एक कलयुगी पिता ने अपने 6 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने बच्चे के शव को जंगल से बरामद करते हुए कातिल पिता के चेहरे से नकाब उठा दिया. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
दरअसल, यह घटना चंदौसी कोतवाली इलाके की है, जहां पर धर्मेश ने अपने बेटे की गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस तलाश करती रही. इस दौरान पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली. जांच के दौरान बच्चे के पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने ही बेटे को नाजायज समझता था. इस वजह से उसने मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
चंदौसी कोतवाली इलाके के सैंजनी गांव में 5 जनवरी को गांव निवासी धर्मेश ने कोतवाली में अपने पुत्र रजत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मासूम की तलाश के लिए टीम गठित की. इसी बीच पुलिस ने घटना से संबंधित ऐसे तथ्य हासिल किए जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. एसपी चक्रेश मिश्रा के अनुसार 5 जनवरी को जिस मासूम बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने लिखाई थी. उसी मासूम की लाश गांव में ही ईख के खेत में पड़ी मिली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन के बाद पुलिस ने मासूम की लाश को बरामद किया.
एसपी ने बताया कि मासूम गायब नहीं हुआ था बल्कि उसी के पिता धर्मेश ने जूते के फीते से गला घोंटकर मासूम की हत्या कर शव को ईंख के खेत में फेंका था. पुलिस के अनुसार आरोपी धर्मेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी के चलते आए दिन वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और अपने बच्चे को भी बुरी तरह से पीटता था. वारदात वाले दिन आरोपी ने अपने मासूम बच्चे को खेत पर ले जाकर बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मासूम के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया है. मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढें:-